Zoo Blackbuck Mortality Bacterial Infection : चिड़ियाघर में जीवाणु संक्रमण से 10 काले हिरणों की मौत

Zoo Blackbuck Mortality Bacterial Infection

Zoo Blackbuck Mortality Bacterial Infection

झारखंड के जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क (टीएसजेडपी) में जीवाणु संक्रमण के कारण एक सप्ताह में 10 काले हिरणों की मृत्यु (Zoo Blackbuck Mortality Bacterial Infection) दर्ज की गई है। मृत हिरणों के नमूनों को जांच एवं वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय भेजा गया है। जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।

रांची वेटनरी कॉलेज के पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. एम.के. गुप्ता ने कहा कि प्रारंभिक संकेतों के आधार पर हिरणों में हेमोरेजिक सेप्टीसीमिया (गलघोंटू) संक्रमण की आशंका है। यह बैक्टीरिया बेहद तीव्र गति से शरीर में फैलता है और फेफड़ों को प्रभावित कर जानवर की मृत्यु का कारण बनता है।

वहीं जमशेदपुर प्रभागीय वनाधिकारी सबा आलम ने बताया कि केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण को मामले की सूचना (Zoo Blackbuck Mortality Bacterial Infection) भेज दी गई है। इस बीच रांची के ओरमांझी स्थित भगवान बिरसा जैविक उद्यान ने भी इस घटना के बाद सतर्कता जारी कर दी है।

टीएसजेडपी के डिप्टी डायरेक्टर नईम अख्तर के अनुसार पहली मौत 1 दिसंबर को हुई, जिसके पश्चात 1 से 6 दिसंबर के बीच कुल 10 काले हिरणों की जान चली गई। लगातार हो रही मौतों के बाद सभी शवों को पोस्टमार्टम एवं लैब जांच हेतु रांची वेटनरी कॉलेज रवाना किया गया।

अख्तर ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है तथा जीवित हिरणों को एंटी-बैक्टीरियल दवाएं दी जा रही हैं। साथ ही बाड़ों को संक्रमण मुक्त बनाए रखने के लिए सेनेटाइजेशन और डिसइंफेक्शन उपाय (Zoo Blackbuck Mortality Bacterial Infection) जारी हैं।

जानकारी के अनुसार जमशेदपुर चिड़ियाघर में पक्षियों सहित लगभग 370 जीव मौजूद हैं। यहां पहले 18 काले हिरण थे, लेकिन संक्रमण से 10 की मृत्यु के बाद अब केवल 8 ब्लैकबक शेष हैं। यह घटना वन्यजीव संरक्षण और बंदी प्रबंधन में संक्रमण-नियंत्रण व्यवस्था की गंभीरता को उजागर करती है।