Zomato Deivery Boy Video : एक घंटे लेट पहुंचा ऑर्डर, कस्टमर ने Zomato डिलीवरी बॉय की उतारी आरती, फिर...

Zomato Deivery Boy Video : एक घंटे लेट पहुंचा ऑर्डर, कस्टमर ने Zomato डिलीवरी बॉय की उतारी आरती, फिर…

Zomato Deivery Boy Video,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। सोशल मीडिया पर आये दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो हैरान कर देते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो डिलीवरी बॉय का वायरल (Zomato Deivery Boy Video) हो रहा है।

दरअसल, कस्टमर का ऑर्डर लेकर Zomato डिलीवरी बॉय उसके घर पहुंचा। इस दौरान डिलीवरी बॉय के गेट पर पहुंचते ही कस्टमर ने उसका जोरदार स्वागत किया और ये भी तब जब ऑर्डर तकरीबन एक घंटे लेट पहुंचा था।

कस्टमर ने पहले डिलीवरी बॉय की आरती उतारी, फिर माथे पर टीका लगाकर उसका स्वागत किया। ये सब होते देख डिलीवरी बॉय हक्का बक्का रह गया। इस दौरान ऑर्डर करने वाला शख्स गाना (Zomato Deivery Boy Video) भी गा रहा था।

वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे शख्स ‘आइए आपका इंतजार था’ गा रहा है। गाते हुए ही शख्स डिलीवरी बॉय का स्वागत कर रहा है। शख्स के हाथों में पूजा की थाली (Zomato Deivery Boy Video) है।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर sanjeevkumar220268 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “दिल्ली का ट्रैफिक, फिर भी ऑर्डर आ गया, थैंक्यू Zomato” वीडियो के ऊपर यह भी लिखा है कि ऑर्डर करीब घंटे की देरी से आया।

वीडियो को देखकर यूजर्स ठहाके लगाने के साथ मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, “तुस्सी कमाल ओ पाजी।” इस वीडियो को अब तक 5 लाख के करीब लाइक्स मिल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा है, “लेकिन यह बहुत सही है, उन लोगों से जो सिर्फ गाली देना शुरू कर देते हैं।”

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *