Zomato CEO Resignation : दीपिंदर गोयल CEO पद से हटे, 1 फरवरी से अलबिंदर ढींडसा संभालेंगे कमान

Zomato CEO Resignation

Zomato CEO Resignation

Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal के सह-संस्थापक दीपिंदर गोयल ने कंपनी के CEO पद से इस्तीफा (Zomato CEO Resignation) दे दिया है। वह 1 फरवरी 2026 से डायरेक्टर, मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO के पद पर नहीं रहेंगे। उनकी जगह Blinkit के मौजूदा CEO अलबिंदर सिंह ढींडसा Eternal के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलने के बाद दीपिंदर गोयल को अगले पांच वर्षों के लिए Vice Chairman और Director के रूप में नियुक्त किया जाएगा। Eternal के बोर्ड ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए आगे बढ़ा दिया है।

नए प्रयोगों पर फोकस करेंगे दीपिंदर गोयल

CEO पद छोड़ने के फैसले पर दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी (Zomato CEO Resignation) बात रखी। उन्होंने कहा कि वह फिलहाल कुछ नए और जोखिम भरे आइडियाज पर काम करना चाहते हैं, जिन्हें किसी पब्लिक कंपनी के ढांचे के बाहर आजमाना ज्यादा उपयुक्त है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि Eternal को अपने मौजूदा बिजनेस मॉडल के भीतर अनुशासन और फोकस बनाए रखते हुए नए ग्रोथ एरिया तलाशने चाहिए।

अलबिंदर ढींडसा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Blinkit के CEO के तौर पर तेज विस्तार और मजबूत ऑपरेशनल मॉडल खड़ा करने वाले अलबिंदर सिंह ढींडसा अब Eternal के CEO के रूप में कंपनी (Zomato CEO Resignation) का नेतृत्व करेंगे। 1 फरवरी 2026 से वह प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक (Key Managerial Personnel) के तौर पर कार्यभार संभालेंगे।

Zomato अब Eternal का हिस्सा

गौरतलब है कि पिछले वर्ष Zomato ने खुद को री-ब्रांड कर Eternal नाम अपनाया था। वर्तमान में Eternal के अंतर्गत
Zomato, Blinkit, District, Hyperpure और Feeding India जैसे ब्रांड संचालित हो रहे हैं।

नेतृत्व बदलाव की खबर और तिमाही नतीजों के ऐलान के साथ ही कंपनी के शेयरों में तेजी देखी गई। BSE पर Eternal के शेयर करीब 5% की उछाल के साथ 283 रुपये के आसपास बंद हुए, जबकि इंट्रा-डे में शेयर 287 रुपये के स्तर तक पहुंचे।

You may have missed