Zeeshan Khan Accident : ‘कुमकुम भाग्य’ के आर्यन खन्ना फेम जीशान खान का भयंकर एक्सीडेंट, देर रात यारी रोड पर टकराई कार, फैंस परेशान
Zeeshan Khan Accident
टीवी अभिनेता जीशान खान, जिन्हें शो ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘बिग बॉस OTT’ के बाद देशभर में पहचान मिली, सोमवार देर रात एक सड़क दुर्घटना (Zeeshan Khan Accident) से गुज़रे। घटना मुंबई के यारी रोड इलाके में हुई, जहां रात करीब 10:30 बजे जिम से घर लौटते समय उनकी कार सामने से आती एक चार–पहिया गाड़ी से टकरा गई।
राहत की बात यह है कि दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई, वहीं दूसरी कार में सवार बुज़ुर्ग दंपत्ति भी सुरक्षित बताए गए हैं। फिलहाल जीशान ने इस दुर्घटना पर कोई बयान सार्वजनिक नहीं किया है और पुलिस जांच जारी है।
जीशान के करियर की यादगार राह
जीशान खान ने छोटे पर्दे पर 2015 में कदम रखा, लेकिन असल पहचान उन्हें ‘कुमकुम भाग्य’ में आर्यन के किरदार से बनी। 2019–2021 के बीच टीवी दर्शकों ने उन्हें खुले दिल से सराहा और इसी शो के बाद वे लगातार बेहतर प्रोजेक्ट्स की ओर बढ़ते गए।
एकता कपूर की लोकप्रिय फ्रेंचाइज़ ‘नागिन’ में भी वह दिखे, जबकि ‘बिग बॉस OTT’ ने उनकी फैन फॉलोइंग में ज़बरदस्त (Zeeshan Khan Accident) उछाल लाया। शो से अचानक बाहर होना उनके लिए झटका था, मगर घर के माहौल में भी उनकी शांत, संतुलित और सहज छवि दर्शकों पर अलग छाप छोड़ गई। शो के बाद उन्होंने इमोशनल नोट लिखकर फैंस का आभार जताया था।
किन–किन शो में नजर आए जीशान?
कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां (2015)
परवरिश सीजन 2
नागिन
कुमकुम भाग्य (ब्रेकथ्रू रोल)
बिग बॉस OTT
सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी–खासी उपस्थिति है। इंस्टाग्राम पर लगभग 9.19 लाख फॉलोअर्स उन्हें फॉलो करते हैं और यह संख्या जल्द ही एक मिलियन के करीब (Zeeshan Khan Accident) पहुंच सकती है। हादसे की खबर सामने आते ही फैंस लगातार उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं और उम्मीद व्यक्त कर रहे हैं कि जीशान जल्द सामने आकर अपनी सेहत को लेकर अपडेट साझा करें।
