YouTube Surgery Case : यू-ट्यूब देखकर झोलाछाप ने किया पथरी का ऑपरेशन, महिला की मौत

YouTube Surgery Case

YouTube Surgery Case

बाराबंकी कोठी क्षेत्र में सामने आया यह मामला स्वास्थ्य व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है, जहां एक झोलाछाप डॉक्टर (YouTube Surgery Case) ने यू-ट्यूब देखकर पथरी का ऑपरेशन कर दिया, जिसके चलते महिला की मौत हो गई। चिकित्सा विशेषज्ञ इसे अब तक के सबसे खतरनाक मेडिकल लापरवाही के मामलों में से एक बता रहे हैं।

पुलिस ने झोलाछाप व अवैध अस्पताल संचालकों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जबकि स्वास्थ्य विभाग ने हॉस्पिटल पर नोटिस चस्पा कर दिया है। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है तथा जिले में अन्य अवैध क्लीनिकों पर कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।

फतेह बहादुर निवासी डफरापुर, सैदनपुर मजरा की पत्नी को 5 दिसंबर को तेज पेटदर्द हुआ, जिसके बाद परिजन उन्हें कोठी बाजार स्थित श्री दामोदर औषधालय अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां संचालक ज्ञान प्रकाश मिश्रा ने पथरी का ऑपरेशन करने की बात कही और बताया जाता है कि करीब 20 हजार रुपये लेकर सर्जरी शुरू कर दी।

आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान आरोपी शराब के नशे में था तथा उसने यू-ट्यूब देखकर सर्जरी तकनीक अपनाई (Patthri Operation YouTube)। इलाज के दौरान आमाशय, छोटी आंत और भोजन नली को नुकसान पहुंचा। तबीयत बिगड़ने पर महिला की मौत हो गई और घटना के बाद आरोपी अस्पताल परिसर से परिवार सहित फरार हो गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हॉस्पिटल की तलाशी ली, पोस्टमार्टम पैनल गठित करवा रिपोर्ट तैयार की। मृतका के पति फतेह बहादुर के बयान पर ज्ञान प्रकाश व विवेक मिश्रा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ।

एसीएमओ डॉ. एल.बी. गुप्ता ने नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब मांगा है। फिलहाल अवैध अस्पताल संचालकों पर आपराधिक कार्रवाई की तैयारी (Illegal Clinic Investigation) चल रही है।

मामले ने प्रशासन को भी झकझोर दिया है— ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन वाले कई ‘क्लीनिक’ चल रहे हैं, न योग्यता, न ट्रेनिंग, फिर भी लोग इलाज कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग अब जिलेभर में ऐसे संस्थानों की सूची तैयार कर औचक जांच करने की योजना बना रहा है।