Youtube Star : पिता ने की युवा यूट्यूब स्टार की हत्या…भाई ने किया था बलात्कार इसलिए…?

Youtube Star : पिता ने की युवा यूट्यूब स्टार की हत्या…भाई ने किया था बलात्कार इसलिए…?

Youtube Star: Father killed young YouTube star… Brother had raped her because…?

Youtube Star

इराक/नवप्रदेश। Youtube Star : इराक में एक युवा यूट्यूब स्टार के पिता ने उसकी हत्या कर दी, जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया है। दरअसल, इस समय इराक में ‘ऑनर किलिंग’ के कई मुद्दे सामने आ रहे हैं।

इराक के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता साद मान ने ट्विटर पर इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 22 वर्षीय तिबा अल-अली की उसके पिता ने 31 जनवरी को दिवानिया प्रांत में गोली मारकर हत्या कर दी। साद मान के अनुसार, पुलिस ने मामले की जांच करने के लिए तिबा अल-अली के रिश्तेदारों से बातचीत की जिस दौरान पता चला कि अली का अपने परिवार के साथ मन-मुटाव चल रहा था।

लंबे समय से परिवार के साथ था विवाद

अली, तुर्की में रहती थी और इराक में अपने परिवार से मिलने के लिए आई थी। कथित तौर पर उसके पिता को अली का तुर्की में अकेले रहना पसंद नहीं था इसी गुस्से में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। मान ने कहा कि उसकी मौत की खबर से पुलिस भी हैरान रह गई थी, क्योंकि उसके पिता ने शुरुआती पूछताछ के दौरान ही अपना जुर्म स्वीकार कर लिया था।

मानवाधिकार कार्यकर्ता हाना एडवर ने मीडिया को बताया (Youtube Star) कि एक कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई है जिसके मुताबिक अली ने तुर्की में अकेले रहने का फैसला इसलिए किया था क्योंकि उसके भाई ने उसका यौन शोषण किया था। इराकी ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (आईओएफएचआर) ने भी इन आरोपों की सूचना दी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed