YouTube Recap India Launch : YouTube Recap भारत में लॉन्च — अब पता चलेगा आपने पूरे साल YouTube पर क्या देखा, ऐसे करें इस्तेमाल

YouTube Recap India Launch

YouTube Recap India Launch

YouTube ने भारत में अपना नया Recap फीचर जारी कर दिया है, जिसके जरिए यूजर्स (YouTube Recap India Launch) अब यह देख पाएंगे कि उन्होंने पूरे साल YouTube पर किस तरह का कंटेंट देखा, किन वीडियोज़ पर सबसे ज्यादा समय बिताया और कौन से चैनल उनके लिए सबसे पसंदीदा रहे।

यह फीचर पहले सिर्फ YouTube Music में उपलब्ध था, लेकिन 2025 में पहली बार इसे मेन YouTube प्लेटफॉर्म पर भी आम यूज़र्स के लिए उपलब्ध किया गया है। कंपनी का कहना है कि Recap हर यूजर को एक अलग और पर्सनलाइज्ड एनुअल व्यूइंग रिपोर्ट देता है, जिसमें उनकी वॉच हिस्ट्री के आधार पर इंटरेस्ट, टॉप वीडियोज़, कंटेंट कैटेगरी और ओवरऑल एक्टिविटी हाइलाइट की जाएगी।

यह फीचर भारत में रोलआउट शुरू हो चुका है और आने वाले दिनों में सभी अकाउंट्स (YouTube Recap India Launch) पर धीरे-धीरे उपलब्ध हो जाएगा। इसे स्मार्टफोन, टीवी और वेब प्लेयर — तीनों प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। यूज़र को बस YouTube ओपन करना है और अपने अकाउंट से लॉगिन रहना है।

ऐप में Home Page पर मौजूद You टैब में जाकर यूज़र ऊपर की ओर ‘Recap’ सेक्शन देख पाएंगे, जहाँ क्लिक करते ही स्लाइड-स्टोरी के रूप में पूरा एनुअल रिपोर्ट लोड होती है। इस Recap में दर्शक यह जान सकते हैं कि उन्होंने साल भर किन कंटेंट श्रेणियों पर ज्यादा समय बिताया, कौन सा चैनल बार-बार देखा और किस तरह के वीडियो उन्हें सबसे अधिक आकर्षित करते रहे।

यूट्यूब का यह नया फीचर काफी हद तक Spotify Wrapped जैसा अनुभव देता है, लेकिन इसका फोकस वीडियो कंजम्पशन (YouTube Recap India Launch) पर है, जहाँ यह न सिर्फ देखने की आदतें दिखाता है बल्कि एनालिटिक्स के आधार पर यूजर टाइप भी हाइलाइट करता है – यानी आप विज्ञान पसंद करते हैं, टेक फॉलो करते हैं, म्यूजिक प्रेमी हैं या शॉर्ट्स अधिक देखते हैं, रिपोर्ट खुद बताएगी।

Recap के आने से लाखों भारतीय उपयोगकर्ताओं को अपनी डिजिटल वर्षभर की आदतों की एक स्पष्ट तस्वीर मिलेगी, जिससे वे अपने पसंदीदा चैनलों, जॉनर्स और देखने की आदतों को समझने में और सक्षम होंगे।