Youtube DIY : 12 साल के लड़के ने घर में ही अंगूरों से बनाई शराब, फिर पिला दी दोस्त को, अब दोस्त की हालत है ये...

Youtube DIY : 12 साल के लड़के ने घर में ही अंगूरों से बनाई शराब, फिर पिला दी दोस्त को, अब दोस्त की हालत है ये…

Youtube DIY,

तिरुवनंतपुरम, नवप्रदेश। आज क लोग यूट्यूब और सोशल मीडिया से इतने ज्यादा एडवांस हो रहे हैं। कई सारी चीजें सीखकर DIY या घर के लिए सजावट की कुछ चीजें या खाने-पीने की चीजें तैयार (Youtube DIY) करते हैं।

लेकिन केरल के एक 12 साल के बच्चे ने यूट्यूब से सीखकर शराब बनाई और स्कूल ले जाकर अपने दोस्त को पिता दी। जिसके बाद उसके दोस्त की तबीयत बिगड़ गई और उसे उल्टियां होने लगी।

शराब पीने वाला नाबालिग अभी अस्पताल में भर्ती है। इसकी जानकारी जैसे पुलिस को लगी पुलिस शराब के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया है। अभी शराब की जांच (Youtube DIY) जारी है।

बता दें कि केरल के तिरुवनंतपुरम में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 12 साल के लड़के ने Youtube वीडियो देखकर घर पर शराब बना ली। फिर उसे अपने दोस्त को पिला दिया।

शराब पीते ही दोस्त बीमार पड़ गया, जिसके अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। पुलिस ने बताया कि बनाई गई शराब के सैंपल ले लेकर जांच के लिए भेज (Youtube DIY) दिए गए हैं। जांच जारी है।

केरल के तिरुवनंतपुरम से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 12 साल के लड़के ने वीडियो देखकर शराब बनाई और उसे अपने स्कूली दोस्त को पिला दिया।

शराब के दो घूंट पीते ही दोस्त को बेचैनी और उल्टी होने लगी। इसके बाद उसे चिरायिनकीझू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल लड़के की तबीयत पहले से बेहतर बताई जा रही है।

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल में हुई। पुलिस पूछताछ में शराब बनाने वाले छात्र ने स्वीकार किया कि उसके माता-पिता अंगूर खरीदकर लाए थे। 

उन्हीं अंगूरों का उपयोग करके उसने शराब बना ली। नाबालिग ने बताया कि शराब बनाने के लिए स्प्रिट या किसी अन्य तरह के अल्कोहल का उपयोग नहीं किया था। यूट्यूब वीडियो के अनुसार ही शराब को उसने एक बोतल में भरकर जमीन के नीचे दबा दिया।

पुलिस ने कहा कि लड़के की मां को पता था कि वह शराब बनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। फिलहाल पुलिस ने शराब का सैंपल बोतल से एकत्रित कर कोर्ट से अनुमति से रासायनिक जांच के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *