Youth Opportunity : 12 सितम्बर को रोजगार मेला का आयोजन…साढ़े तीन हजार पदों पर होगी भर्ती…

Youth Opportunity
Youth Opportunity : जिला प्रशासन द्वारा शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार(Youth Opportunity) उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 12 सितम्बर 2025 को एक वृहद रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। यह रोजगार मेला (Employment Fair) शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में प्रातः 11ः00 बजे से अपराह्न 4ः00 बजे तक होगा। आयोजन का उद्देश्य युवाओं को निजी क्षेत्र (Private Sector) की अग्रणी कंपनियों से जोड़ना और उन्हें बेहतर रोजगार अवसर दिलाना है।
मेला में विभिन्न कंपनियों द्वारा करीब 3505 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें कम्प्यूटर ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, फील्ड ऑफिसर, मार्केटिंग, बीमा एजेंट, बीमा सखी, बैंक एजेंट, ग्रामीण बैंक मित्र, रिलेशनशिप मैनेजर, टेक्नीशियन, इलेक्ट्रिकल फिटर समेत कई पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को मासिक वेतन 7 हजार से 32 हजार रुपये तक मिलेगा। इसके लिए 8वीं पास से लेकर स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बी.ई. एवं एमबीए उत्तीर्ण उम्मीदवार(Youth Opportunity) पात्र होंगे।
अब तक 4800 से अधिक युवक-युवतियों ने पंजीयन कराया है। चयनित उम्मीदवारों को रोजगार न केवल आर्थिक मजबूती देगा, बल्कि कौशल विकास (Skill Development) और आत्मनिर्भरता की दिशा में भी यह अवसर महत्वपूर्ण साबित होगा।
भर्ती पदों का विवरण (Job Recruitment):
कंपनी/संस्थान पद का नाम संख्या
एलर्ट एसजीएस प्रा. लि. रायपुर सिक्युरिटी गार्ड 250
एलर्ट एसजीएस प्रा. लि. रायपुर सुपरवाइजर/मार्केटिंग/असिस्टेंट सुपरवाइजर 20-20
एलर्ट एसजीएस प्रा. लि. रायपुर एजेंट/फील्ड ऑफिसर 15-15
बॉम्बे इंटिग्रेटेड सिक्योरिटी रायपुर सिक्योरिटी गार्ड/सुपरवाइजर 150/10
मन्ना सिक्योरिटी सर्विस रायपुर सिक्योरिटी गार्ड/सुपरवाइजर 70/10
भारतीय जीवन बीमा निगम बीमा सखी/ग्रामीण अभिकर्ता/शहरी अभिकर्ता/सामान्य अभिकर्ता 500/200/100/200
एमसीए बीमा बीमा सखी/सीसीए 50/25
एकॉल इंफॉर्मेशन रायपुर व बेमेतरा टेक्निशियन/सुपरवाइजर 100/10
एयरटेल पेमेंट बैंक रायपुर ग्रामीण बैंक मित्र (Youth Opportunity) 25
नीट लिमिटेड भिलाई रिलेशनशिप मैनेजर (ICICI/Axis/HDFC) 30/20/10
टेक्नोटेक टास्क रायपुर कस्टमर सर्विस एसोसिएट 300
टीव्हीएस ट्रेनिंग एंड सर्विस चेन्नई अप्रेंटिसशिप ऑपरेटर 500
इस्टाकार्ड सर्विस ATD रायपुर डिलीवरी बॉय/गर्ल 35/15
राजस्थान टेक्सटाइल मिल मशीन ऑपरेटर 500
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर 20
डीएएगएलईडी रायपुर सुपरवाइजर/कम्प्यूटर ऑपरेटर/सिक्युरिटी गार्ड 3-3
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक आवेदकों को क्यूआर कोड के माध्यम से आवेदन करना होगा और निर्धारित तिथि को मेला स्थल पर साक्षात्कार (Job Recruitment) हेतु उपस्थित होना होगा।अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि रोजगार मेला स्थानीय युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है। यह पहल न केवल रोजगार(Youth Opportunity), बल्कि आत्मनिर्भरता और भविष्य निर्माण की दिशा में अहम कदम है।