जिस लड़की से किया प्रेम, उसके परिचितों ने प्रेमी का किया अपहरण

जिस लड़की से किया प्रेम, उसके परिचितों ने प्रेमी का किया अपहरण

youth, love, girl, abduct,

lover

रायपुर/नवप्रदेश। राजधानी निवासी एक युवक (youth) को प्रेम (love) करना भारी पड़ गया। युवक जिस लड़की (girl) से प्रेम करता था उसके परिचित लड़कों ने ही युवक का अपहरण (abduct) कर लिया और उसके साथ मारपीट की। आरोपी प्रमी युवक को जबरन स्कार्पियों में बैठाकर साथ ले गये व उसके साथ मारपीट की।

घटना की रिपोर्ट दीनदयाल थाने में दर्ज की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मटकोडवापारा चंगोराभाठा निवासी देवगन ध्रुव उर्फ प्रिंस (19) पिता महेश धु्रव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इसके मुताबिक 30 अगस्त को अग्रोहा कॉलोनी रायपुर के पास मोनु सेन, संतोष सेन, योगराज सेन, गोलू सेन, अमीर खान, छोटू एवं अन्य युवकों ने प्रमी युवक को अपने परिचित लड़की से प्रेम किये जाने के मामले में जबरन भाठापारा ले गये व उसके साथ मारपीट की। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 364, 34 के तहत अपराध कायम कर लिया गया है।

You may have missed