Youth Beaten For Refusing Money : शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो की पिटाई, युवक की बाइक में लगाई आग
Youth Beaten For Refusing Money
शराब पीने के लिए रुपये देने से इंकार करना एक युवक को भारी पड़ गया। आरोप है कि बदमाशों ने न सिर्फ उसकी निर्दयता से पिटाई की, बल्कि उसकी बाइक में आग लगाकर (Youth Beaten For Refusing Money) उसे जला डाला। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अटल चौक, ग्राम गोढ़ी की है। पुलिस के अनुसार, ग्राम बेंदरकोना निवासी 23 वर्षीय निखिल कुमार बंजारे मंगलवार रात अपने दोस्तों के साथ अटल चौक स्थित राजकुमार महिलांगे की दुकान के पास बैठा था। इसी दौरान आदिल प्रकाश मार्तंड अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगा।
निखिल के मना करने पर आदिल और उसके साथियों ने गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया। आदिल ने पत्थर से निखिल के सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल (Youth Beaten For Refusing Money) हो गया। इसके बाद आरोपितों ने उसकी बाइक में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद घायल निखिल किसी तरह भागकर बाजार चौक तक पहुंचा, जहां वह बेहोश होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी आदिल प्रकाश मार्तंड सहित अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट, आगजनी और धमकी की धाराओं में मामला दर्ज (Youth Beaten For Refusing Money) किया गया है। पुलिस ने कहा कि सभी आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
