Youth Assault Case : शर्मनाक घटना: युवक के मुंह पर किया पेशाब, वीडियो वायरल होते ही दो गिरफ्तार…Watch Video

Youth Assault Case

Youth Assault Case

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के औद्योगिक नगर मंडीदीप से इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो (Youth Assault Case) में एक युवक दूसरे युवक के मुंह पर पेशाब करता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि तीसरा युवक इस पूरी घटना का वीडियो बनाते हुए नजर आ रहा है।

इंटरनेट मीडिया में वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार पीड़ित और दोनों आरोपित एक ही गांव के रहने वाले हैं। सभी तीनों मंडी में धान बेचने आए थे ।

धान बेचने के बाद तीनों ने शराब पी, इसी बीच किसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और मारपीट होने लगी। विवाद के दौरान आरोपितों ने पीड़ित के साथ यह घिनौना और अमानवीय कृत्य किया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने राजकुमार लोवंशी और गोविंद लोवंशी को गिरफ्तार किया है।

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी शीला सुराना ने बताया कि दोनों के खिलाफ अश्लील कृत्य, मारपीट और आपराधिक धमकी से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी गुस्सा है और पीड़ित ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।