Site icon Navpradesh

एलआईसी की ‘इस’ स्कीम में निवेश कर सुरक्षित कर सकते हैं अपनी बेटी का भविष्य, 121 रुपये बचाकर जमा करें लाखों का फंड

You can secure your daughter's future by investing in this scheme of LIC, save Rs 121 and deposit a fund of lakhs

scheme of LIC

-एलआईसी के पोर्टफोलियो में कई पॉलिसी और स्कीम
-आप थोड़ा निवेश करके काफी अच्छा फंड जमा कर सकते

नई दिल्ली। scheme of LIC: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। एलआईसी के पोर्टफोलियो में कई पॉलिसी और योजनाएं हैं, जिनमें आप थोड़ा निवेश करके बहुत अच्छा फंड जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही एलआईसी के पास ऐसी योजनाएं भी हैं जिनमें आप अपने बच्चों के नाम पर निवेश करके उनके भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।

आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप अपनी बेटी के लिए निवेश कर उसका भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। आइये जानें क्या है यह योजना। हम बात कर रहे हैं एलआईसी की कन्यादान योजना की। एलआईसी की यह पॉलिसी बेहद खास है। इस पॉलिसी में आप अपनी बेटी के भविष्य के लिए एक बड़ा फंड जमा कर सकते हैं।

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी

आप एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी में थोड़ा सा निवेश करके अपनी बेटी के लिए अच्छा फंड जुटा सकते हैं। इस योजना की परिपक्वता अवधि 13 से 25 वर्ष है। इस योजना की खास बात यह है कि इस योजना में आप सिर्फ 100 रुपये बचाकर अपना निवेश शुरू कर सकते हैं। 121 रुपए प्रतिदिन से निवेश शुरू कर सकते हैं, यानी आप 121 रुपए प्रतिदिन से निवेश शुरू कर सकते हैं। 3600 प्रति माह. आप अपनी बेटी के लिए एक वर्ष की आयु तक इस योजना में निवेश कर सकते हैं।

27 लाख का फंड

अगर आप अपनी बेटी के नाम पर एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी में 121 रुपये प्रति माह की दर से 25 साल तक 3,600 रुपये प्रति माह निवेश करते हैं, तो आप 25 साल बाद 27 लाख रुपये तक का कुल फंड जमा कर सकते हैं। इतना ही नहीं, यदि पॉलिसीधारक की परिपक्वता से पहले मृत्यु हो जाती है तो 10 लाख रुपये का फंड प्रदान किया जाता है।

Exit mobile version