संपादकीय: अराजक तत्वों को योगी आदित्यनाथ की चेतावनी

संपादकीय: अराजक तत्वों को योगी आदित्यनाथ की चेतावनी

Yogi Adityanath's warning to anarchist elements

Yogi's warning


Yogi’s warning: उत्तरप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमकर गरजे पहली बार योगी आदित्यनाथ ने तीखे तेवर दिखाए। उन्होंने अराजक तत्वों को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि जो भी अपराधी प्रदेश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा और व्यापारियों तथा हमारी बहन बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करेगा।

उसे इसका गंभीर दुष्परिणाम भुगतना पड़ेगा। महिलाओं की सुरक्षा उनके सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे अराजक तत्वों के साथ कड़ाई से निपटा जाएगा। लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र में अराजक तत्वों ने एक महिला सहित अन्य लोगों के साथ जो अभद्रता की थी।

उस घटना को गंभीरता से लेते हुए योगी आदित्यनाथ ने संबंधित थानेदार सहित पूरी पुलिस चौकी के स्टाफ को निलंबित कर दिया। और एसीपी -डीसीपी सहित कई उच्च अधिकारियों का तबादला कर दिया।

जो आरोपी पुलिस की पकड़ में आए हैं। उनकी थाने में जमकर धुनिया हो रही है। अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा है कि इन सदभावना वालों के खिलाफ बुलेट ट्रेन भी चलाई जाएगी।

अपराधियों को गोली नहीं मारेंगे तो क्या उनकी पूजा करेंगे। जाहिर है योगी आदित्यनाथ उत्तरप्रदेश में कानून और व्यवस्था में बाधा डालने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ सख्ती दिखाने के लिए अब और कड़े कदम उठाने जा रहे हैं।

उन्होंने फिर एक बार विधानसभा में कहा है कि जिन्हें बुलडोजर से डर लगता है वे जान लें की बुलडोजर तो चलेगा ही लेकिन यह बुलडोजर निर्दोष लोगों पर नहीं बल्कि अपराधियों पर चलेगा। योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा है कि मैं यहां नौकरी करने के लिए नहीं आया हूं और न ही मुझे प्रतिष्ठा चाहिए।

मुझे तो मेरे मठ में ही प्रतिष्ठा मिल जाती है। मैं यहां जनसेवा के लिए आया हूं और अराजक तत्वों से प्रदेश को मुक्त करने का संकल्प लेकर चल रहा हूं। उत्तरप्रदेश में अब अराजक तत्वों के लिए कोई जगह नहीं रहेगी। योगी का यह रौद्र रूप देखकर वहां के आपराधिक तत्वों में हड़कंह्यप मच गई है।

You may have missed