Yoga Center : जनता कॉलोनी में नि:शुल्क नियमित योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने 02 अप्रैल को रायपुर के बाल गंगाधर तिलक वार्ड, जनता कालोनी गुढिय़ारी के कुंभारे चौक गार्डन में नि:शुल्क नियमित योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ किया। इस दौरान नागरिकों को कई योग आसन भी सिखाए गए।
योग आयोग के तत्वाधान में नगर निगम में नियमित योगाभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत यह रायपुर में 31वां नि:शुल्क नियमित योगाभ्यास केन्द्र (Yoga Center) है। यहां प्रतिदिन सुबह 6 से 7.30 बजे तक योग प्रशिक्षक अनिता सहारे द्वारा योगाभ्यास कराया जाएगा। ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि योग आयोग का उद्देश्य आमजनों को नियमित योगाभ्यास को दिनचर्या में शामिल करने तथा स्वस्थ एवं निरोगी जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना (Yoga Center) है।
इसके लिए आयोग द्वारा लगातार रायपुर शहर में नि:शुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र प्रारंभ किया जा रहा है। सभी नागरिक इस नि:शुल्क सेवा का लाभ उठाएं। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में वार्ड पार्षद कामिनी देवांगन सहित योग साधकगण, बड़ी संख्या नागरिकगण उपस्थित (Yoga Center) थे।