Yami Gautam Told A Scary Story : यामी गौतम की बनाई गई थी गंदी वीडियो, बताई खौफनाक कहानी

Yami Gautam Told A Scary Story : यामी गौतम की बनाई गई थी गंदी वीडियो, बताई खौफनाक कहानी

मुंबई, नवप्रदेश। यामी गौतम एक बहुट पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर टीवी एक्ट्रेस की थी। टीवी में बड़े शोज में मेन लीड का किरदार निभाने के बाद यामी ने आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘विक्की डोनर’ से डेब्यू किया था।

यामी गौतम एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपने करियर में किसी भी तरह की कॉन्ट्रोवर्सी में नहीं फंसी हैं और उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कभी बातचीत नहीं हुई (Yami Gautam Told A Scary Story) है।

यामी गौतम आदर्शों वाली एक्ट्रेस हैं जो बेबाकी से अपने मन की बात कह देती हैं। यामी गौतम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने साथ हुए एक खौफनाक किस्से के बारे में बताया जिसमें एक लड़के ने उनका ‘गंदा’ वीडियो शूट करके ऑनलाइन शेयर भी कर दिया था…

लड़के ने बनाया Yami Gautam का ‘गंदा’ वीडियो

ब्रीच ऑफ प्राइवेसी के बारे में बात करते समय एक्ट्रेस यामी गौतम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके साथ ऐसा कई बार हो चुका है कि लोगों ने बिना पूछे उनकी फोटो खींची हो या वीडियो बनाई हो।

यामी ने बताया कि एक बार एक लड़के ने उनकी फोटो खींचने के बहाने से उनका ‘गंदा’ वीडियो शूट कर लिया और फिर उसे ऑनलाइन वायरल कर दिया। वीडियो पर कई मिलियन व्यूज भी आए (Yami Gautam Told A Scary Story) थे।

एक्ट्रेस ने सुनाया खौफनाक किस्सा!

बता दें कि यामी गौतम ने जो ये किस्सा सुनाया है वो हिमाचल प्रदेश में उनके होमटाउन का है। यामी बताती हैं कि वो जब भी अपने शहर जाती हैं तो उनकी कोशिश रहती है कि जितने भी लोग उनके पास बात करने आते हैं या उनके साथ फोटो खिंचवाने आते (Yami Gautam Told A Scary Story) हैं, तो वो उन्हें मना न करें।

इसके साथ-साथ एक्ट्रेस ने यह भी कहा है कि इस सबके बावजूद वो लोगों से कहना चाहेंगी कि एक बार फोटो लेने से पहले उन्हें पूछना जरूर चाहिए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *