Site icon Navpradesh

Wuhan Truth On Corona: चीन के डॉक्टर बोले- अफसरों ने बदला था क्राइम सीन

wuhan truth on corona, chinese doctor, expose, navpradesh,

wuhan truth on corona

बीजिंग/नवप्रदेश। वुहान (wuhan truth on corona) और कोरोना (corona) को लेकर चीन के एक प्रमुख डॉक्टर (Chinese doctor) ने बड़ा खुलासा (expose) किया है। अमेरिका समेत कई देश यह आशंका जता चुके हैं कि कोरोना चीन के वुहान स्थित मांस बाजार फैला है।

वहीं चीन की ओर से इस  आरोप का कई बार खंडन किया जा चुका है। लेिकन अब चीन  के ही  एक प्रमुख डॉक्टर (Chinese doctor) ने वुहान (wuhan truth on corona) की सच्चाई (truth) बयां की है। उन्होंने जो बताया उससे चीन की  पोल खुल (expose) गई है और अमेरिका सहित उन तमाम देशों की आशंका को बल मिला है, जिन्होंने कहा है कि  कोरोना अमेरिका के मांस बाजार से फैला है।

चीन  के डॉक्टर व  प्रोफेसर क्वाेक यंग युएन ने बीबीसी को बताया कि कोरोना (corona) का प्रसार होने पर कुछ स्थानीय अधिकारियों ने इस  बीमारी के प्रमाण को छिपाया। उन्होंने यह भी बताया इन अधिकारियों ने संक्रमण से जुड़े सभी सबूत नष्ट कर दिए।

वुहान के अधिकारियों ने कुछ तो किया होगा

वुहान (wuhan) को लेकर उन्होंने  बताया कि जब हम वुहान गए तो वहां संिदग्ध कुछ भी दिखाई नहीं दिया। हमारे वहां पहुंचने के पहले ही बाजार का साफ सुथरा कर दिया गया था। बकौल क्वोक, ये कहा जा सकता है कि उनके वुहान पहुंचने के पहले ही क्राइम सीन को बदल दिया गया था। सुपरमार्केट में की गई साफ सफाई के कारण सभी सबूत नष्ट हो गए थे। उन्हें वहां कुछ भी ऐसा संदिग्ध नहीं मिला, जिससे कहा जाए कि कोरोना वहीं से फैला होगा। क्वोक ने आगे यह भी बताया कि- कोरोना को लेकर जानकारी छिपाने के लिए उन्होंने कुछ तो भी किया होगा।

अब खुल चुका है सुपर मार्केट

बता दें कि कोरोना का प्रसार शुरू होते ही वहुान का सुपरमार्केट बंद कर दिया गया था, हालांकि अब इसे खोल दिया गया है। क्वोक ने कहा कि स्थानीय अधिकारियों को आगे जानकारी पहुंचानी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।  

Exit mobile version