WTC: विराट कोहली पांचवें स्थान पर आये; रिकी पोंटिंग समेत कई दिग्गजों का तोड़ रिकार्ड

WTC: विराट कोहली पांचवें स्थान पर आये; रिकी पोंटिंग समेत कई दिग्गजों का तोड़ रिकार्ड

WTC: Virat Kohli comes in fifth; Break record of many veterans including Ricky Ponting

virat kohli

नई दिल्ली। virat kohli: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में विराट ने पांचवां स्थान हासिल किया। शीर्ष पांच बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (34357), कुमार संगकारा (28016), रिकी पोंटिंग (27483), महेला जयवर्धने (25957) और विराट कोहली (25536) भी शामिल हो गए है।

विराट 500वें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50+ रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने विदेश में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। 2015 में घर से बाहर सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं, उनके बाद कुमार संगकारा (15973), राहुल द्रविड़ (15204), विराट (14376) और पोंटिंग (14366) हैं। रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली वल्र्ड टेस्ट चैंमपीयन में 2000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बने। 2023 में वह टेस्ट में 500 रन बनाने वाले पहले भारतीय बने।

विराट और जड़ेजा ने पांचवें विकेट के लिए 201 गेंदों पर नाबाद 106 रन की साझेदारी की। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 84 ओवर में 4 विकेट पर 288 रन बनाए। विराट 161 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 87 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि जडेजा भी 36 रन बनाकर अब तक नाबाद खेल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *