वाह रे सरकारी तंत्र ! राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र को भी नहीं छोड़ा

वाह रे सरकारी तंत्र ! राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र को भी नहीं छोड़ा

नि:शुल्क सेवा ‘मुक्तांजलि के ड्राइवर ने शव पहुंचाने के लिए पैसे
गरीबी का वास्ता देने पर भी नहीं पसीजा
चंदा कर पंडो परिवार ने ड्राइवर को 700 भुगतान किया

बलरामपुर । सरकारी एम्बुलेंस मुक्तांजलि (government ambulance free tribute) के ड्राइवर ने राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पंडो जनजाति को संरक्षित करने में करोड़ों रुपए खर्च कर रही है और वही सरकारी महकमा सरकार की संरक्षित योजना पर पलिता लगा रहा है। बलरामपुर में पंडो जनजाति के एक बीमार की मौत होने पर जहां नि:शुल्क सेवा एंबुलेंस की दी जाती है, शव पहुंचने के बाद ड्राइवर ने मृतक पंडो परिवार से पैसे मांगे। ड्राइवर के खिलाफ पीडि़त पण्डो परिवार ने संभागायुक्त से शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। अधिकारी दिन-रात एक कर अति पिछड़ी जनजाति के बीच ना केवल पहुंच रहे हैं, बल्कि उन्हें विकास की मुख्यधारा में शामिल करने को लेकर लगातार पसीना भी बहा रहे हंै। बावजूद इसके कहीं न कहीं कोई ऐसा वाकया सामने आ जाती है, जिससे पूरे किए कराए पर पानी फिर जाता है।
21 नवम्बर को सड़क दुर्घटना में ग्राम चुनापाथर निवासी अर्जुन पण्डो गंभीर रूप से घायल हो गया था। आनन-फानन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलवाही में भर्ती कराया गया। प्रारम्भिक उपचार के बाद डाक्टर ने अर्जुन पण्डो को बेहतर इलाज के लिए अम्बिकापुर अस्पताल रिफर किया, जहां उपचार के दौरान 22 नवंबर को उसकी मौत हो गई।

शव को घर तक पहुंचाने का निर्देश था
परिजनों के अनुसार, दूसरे दिन यानी 23 नवम्बर को अर्जुन पण्डो के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी शव वाहन मुक्तांजति से पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद अस्पताल ने शव को ना केवल पण्डो परिवार के हवाले किया। बल्कि नि:शुल्क सरकारी एम्बुलेंस मुक्तांजलि की व्यवस्था कर शव को घर तक पहुंचाने का निर्देश भी दिया।
सरकारी वाहन का मांगा किराया
घर पहुंचने के बाद मुक्तांजलि के चालक राहुल वर्मा ने पीडि़त परिजनों से 1000 रुपए किराया भुगतान करने को कहा। इस पर परिजनों ने एम्बुलेंस की नि:शुल्क व्यवस्था का हवाला दिया। इतना सुनते ही ड्रायवर आग बबूला हो गया, और 1000 रुपए देने के बाद ही शव को वाहन से उतारने की बात कही।
ड्राइवर को चंदा कर दिया पैसा
पीडि़त पण्डो परिवार ने ड्राइवर को गरीबी का हवाला देते हुए 500 रुपए देने की पेशकश की, लेकिन ड्रायवर ने पांच सौ रुपए लेने से इंकार करते हुए गाली-गलौच करने लगा। इस पर पण्डो परिवार ने 600 रुपए देने की बात कही, लेकिन इसे भी लेने से ड्राइवर ने इंकार किया। इसके बाद पंडो परिवार ने किसी तरह से चंदा कर सात सौ रुपए की व्यवस्था करते हुए ड्राइवर को दिया, तब जाकर युवक का शव उन्हें दिया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *