‘हाय पापा’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर सिर्फ ज़ी सिनेमा पर

‘हाय पापा’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर सिर्फ ज़ी सिनेमा पर

World Television Premiere of 'Hi Papa' only on Zee Cinema

'Hi Papa' only on Zee Cinema

मुंबई।’Hi Papa’ only on Zee Cinema : इस जुलाई, ज़ी सिनेमा लेकर आ रहा है ‘हाय पापा’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर- एक दिल छू लेने वाली कहानी जो प्यार, परिवार और नए मौकों के जज़्बे को खूबसूरती से बयाँ करती है। फिल्म में नज़र आएँगे दर्शकों के चहेते ‘नेचुरल स्टार’ नानी और उनकी साथी बनी हैं मोहक मृणाल ठाकुर। यह फिल्म एक ऐसे सफर पर ले जाती है, जहाँ एक पिता और बेटी के रिश्ते में छिपी जज़्बातों की परतें खुलती हैं। इसमें जुदाई की कसक भी है और रिश्तों की मिठास भी। देखना न भूलिए ‘हाय पापा’ का प्रीमियर मंगलवार, 29 जुलाई दोपहर 12 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर।

शौर्युव के निर्देशन में बनी ‘हाय पापा’ एक ऐसी कहानी है, जो बाप-बेटी के रिश्ते की गहराई, उनके बीच आई दूरियों और प्यार की ताकत को बेहद खूबसूरती से बयाँ करती है। इस फिल्म में नानी और मृणाल की परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया। दोनों ने अपने किरदारों को पूरी ईमानदारी और संवेदना से निभाया। नन्ही ‘माही’ के रोल में कियारा खन्ना ने मासूमियत और सच्चाई से दर्शकों का दिल जीत लिया। हेशम अब्दुल वहाब के संगीत ने कहानी को और भी भावुक रंग दिए।

फिल्म के बारे में नानी बताते हैं, “मैं ‘हाय पापा’ से सबसे पहले जुड़ा और जब मैं कोई स्क्रिप्ट सुनता हूँ, तो एक एक्टर की तरह नहीं, बल्कि एक दर्शक की तरह महसूस करता हूँ। यह कहानी सुनते ही दिल छू गई। बहुत वक्त बाद ऐसी कोई कहानी मिली, जो बाप-बेटी के रिश्ते की खूबसूरती को इतनी सच्चाई से बयाँ करती हो। मुझे ऐसा कुछ करने की तलब थी और अब जब पूरे देश के दर्शक इसे ज़ी सिनेमा पर देखेंगे, तो मुझे यकीन है उन्हें भी वही खासियत महसूस होगी जो मुझे इस फिल्म से जुड़ते वक्त हुई थी।”

मृणाल ठाकुर, जो फिल्म में यशना की भूमिका निभा रही हैं, कहती हैं, “जब शौर्युव गारु ने मुझे स्क्रिप्ट सुनाई, तो मैं पूरी तरह से कहानी में डूब गई थी। मैं जिन किरदारों से जुड़ती हूँ, उनसे दिल की गहराई से जुड़ी होती हूँ और यशना मुझे भीतर तक महसूस हुई। इस फिल्म की शूटिंग ने मुझे मेरे अपने बचपन की बहुत-सी यादें ताजा कर दीं। यह मेरे लिए एक बेहद निजी अनुभव रहा। उम्मीद है दर्शक भी वो प्यार, अपनापन और गहराई महसूस करेंगे, जो मैंने इस फिल्म को करते हुए महसूस की।”

अपने निर्देशन की शुरुआत को लेकर निर्देशक शौर्युव ने कहा, “हाय पापा भले ही एक काल्पनिक कहानी है, लेकिन इसके जज़्बात और एहसास मेरी अपनी ज़िंदगी से जुड़े हैं। बतौर निर्देशक मेरी कोशिश यही रही कि एक ऐसी कहानी कहूँ, जो दिल से निकले और हर परिवार, हर भाषा का दर्शक उससे खुद को जोड़ पाए। जो प्यार अब तक इस फिल्म को मिला है, वह बेमिसाल है। और अब ज़ी सिनेमा पर जब ‘हाय पापा’ का प्रीमियर होगा, तो मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को वही सच्चे जज़्बात महसूस होंगे, जो इस फिल्म को बनाते वक्त हम सबने महसूस किए।”

‘हाय पापा’ एक ऐसी कहानी है, जो बाप-बेटी के रिश्ते, भूले हुए प्यार और बिछड़े हुए रिश्तों की गहराई को दर्शाती है। यह हमें याद दिलाती है कि जब जिंदगी में प्यार वापस लौटता है, तो हर दर्द भी धीरे-धीरे भर जाता है।

देखिए ‘हाय पापा’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर, मंगलवार, 29 जुलाई दोपहर 12 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *