ISIS अबु बकर अल बगदादी की मौत में इस DOG की भूमिका रही अहम
वाशिंगटन/नवप्रदेश। दुनिया (world) के सबसे खतरनाक संगठन आईएसआईएस (ISIS) के मुखिया अबु बकर अल बगदादी (Abu Bakr Al Baghdadi) की मौत (death) में इस कुत्ते (dog) ने निभाई अहम भूमिका (Valued Role)। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस वाता में बताया कि इस मिशन में एक कुत्ता घायल हो गया है। उत्तरी सीरिया में सुरंग में रह रहे आईएसआईएस(isis)के मुखिया अबु बकर अल बगदादी को मारने के लिए विशेष अभियान में अमेरिकी सेना के कुत्तों की टीम गई हुई जिसमें इस कुत्ते की भूमिका अहम थी।
We have declassified a picture of the wonderful dog (name not declassified) that did such a GREAT JOB in capturing and killing the Leader of ISIS, Abu Bakr al-Baghdadi! pic.twitter.com/PDMx9nZWvw
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 28, 2019
जनरल मार्क ने कहा कि कुत्ते ने सीरिया में चल रहे आपॅरेशन में इस डॉग ने अपनी ड्यूटी का शानदार प्रदर्शन किया। जिस वजह से हमें इस ऑपरेशन में सफलता मिली और मुख्य सरगना को खत्म करने में सफलता मिली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने कहा था कि सुरंग में आईएआईएस सरगना बगदादी का पीछा करने वाले अमेरिकी सेना के कुत्तों में से एक कुत्ता घायल हो गया। अमेरिका के विशेष बलों के हमले के दौरान खुद को बम से उड़ा लिया था।
ISIS का प्रमुख नेता ‘कुत्ते की मौत’ मारा गया : ट्रंप
सोमवार की देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने उस कुत्ते की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। अमेरिकी सेना के एस विशेष कुत्ते की फोटो शेयर कर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा: ग्रेट जॉब। उन्होंने कहा कि अब तक इस कुत्ते का नामकरण नहीं किया गया है। बता दें कि इससे पहले जेनरल ने भी कहा था कि अभी हम कुत्ते का नाम जारी नहीं कर रहे हैं। (ए.)