World Environment Day : 'केवल एक पृथ्वी' आयोजन में हरियाली बढ़ाने का दिया सुझाव

World Environment Day : ‘केवल एक पृथ्वी’ आयोजन में हरियाली बढ़ाने का दिया सुझाव

World Environment Day: Suggested to increase greenery in 'Only One Earth' event

World Environment Day

रायपुर/नवप्रदेश। World Environment Day : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर के इको-सोशल क्लब, गो ग्रीन ने 6 जून को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद के सहयोग से, ‘केवल एक पृथ्वी’ विषय के तहत विश्व पर्यावरण दिवस पर आधारित एक कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम का उद्देश्य संगठन द्वारा सुझाए गए विषयों पर जागरूकता पैदा करना और उनका क्रियानव्यन करना था। गो ग्रीन क्लब के फैकल्टी इंचार्ज डॉ. डी.सी. झारिया के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

World Environment Day: Suggested to increase greenery in 'Only One Earth' event

सतत विकास विषय पर किए गए कार्यों की दिखाई रिपोर्ट

कार्यक्रम में विभिन्न (World Environment Day) गतिविधियाँ जैसे परिसर में स्वस्थ खुले स्थान बनाने, हरियाली रेटिंग, परिसर में हरियाली को बढ़ाना, जीरो वेस्ट चैंपियनशिप का सुझाव दिया गया और ग्रीन डिसीजन शीर्षक वाला एक वीडियो दिखाया गया जिसमें संस्थान के सस्टेनेबल डेवेलपमेंट के विषय पर उठाये गए कदमों पर इसकी रिपोर्ट दिखाई गई।

संस्थान के विभिन्न प्रोफेसर, जैसे डॉ. पी. वाई. ढेकने,डीन, छात्र कल्याण, डॉ. एस. सान्याल, विभागाध्यक्ष, मैकेनिकल इंजीनियरिंग,  डॉ. मनोज चोपकर, एसोसिएट प्रोफेसर,मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग और बिकेश सिंह, विभागाध्यक्ष, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए। 

इस कार्यक्रम का आयोजन (World Environment Day) दोपहर 3 बजे से संस्थान के ई-हॉल में किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाली टीमों द्वारा उपस्थित सदस्यों को विभिन्न सुझाव दिए गए। इन सुझाई  गए विचारों का प्रयोग राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर के परिसर को पहले से भी अधिक आकर्षक और प्रभावशाली बनाने के लिए किया जायेगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *