अच्छी खबर : 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में घटे कोरोना के सक्रिय मामले
नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (world corona virus) के सक्रिय मामले देश (Active case countries) के 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (16 states and union territories) में कम हुए हैं जिसके कारण देश में नये मरीजों की संख्या में रविवार के 16,673 की तुलना में सोमवार को 25 प्रतिशत से भी कम 4,021 की वृद्धि दर्ज की गयी।
देश में अंडमान-निकोबार द्वीप, दादर-नगर हवेली एवं दमन- दीव, दिल्ली, लद्दाख, केरल, कर्नाटक, राजस्थान, नागालैंड, बिहार, मिजोरम, मेघालय, ओडिशा, पुडडुचेरी, तमिलनाडु, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटे है। देश भर में फिलहाल 7,85,996 सक्रिय मामले हैं।