कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख के पार…

world corona death toll
नई दिल्ली/नवप्रदेश। दुनिया (world) मेंं कोरोना (corona) से मरने वालों का आंकड़ा (death toll) तीन लाख के पार पहुंच गया है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना (corona) संक्रमण से दुनिया (world) में 3 लाख 3 हजार 863 लोगों की जान चली गई है। मौताें का यह आंकड़ा (death toll) चिंता पैदा करने वाला है।
वहीं दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़कर 45 लाख 46 हजार 70 पहुंच गया है। भारत की बात करें तो यहां मरने वालों की संख्या 2649 हो गई है। जबकि 82 हजार से ज्यादा संक्रमित हो गए हैं। सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका है जहां संक्रमितों की संख्या 14 लाख 57 हजार 649 हो गई है।
जबकि यहां 86 हजार 912 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितोंं के मामले में स्पेन दूसरे नंबर पर है। यहां 2 लाख 74 हजार &67 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि मौतों के मामले में अमेरिका के बाद इटली है, जहां &1 हजार &68 लोगों की मौत हो चुकी है।