कोरोना राहत कोष में पीवी सिंधू देंगी 10 लाख रुपये
हैदराबाद। विश्व चैंपियन (World champion) और भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी(India’s star badminton player) पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष (Relief Fund) में कोरोना वायरस (Corona virus) से लडऩे के लिए पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है।
कोरोना वायरस (Corona virus) से दुनियाभर अब तक 21000 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैश्विक महामारी घोषित किया हुआ है।
भारत में कोरोना (Corona virus) के मरीजों की संख्या बढ़कर 600 से ज्यादा पहुंच गयी है जबकि यहां 13 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत सरकार ने एहतियातन समूचे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है।