World Blood Donor Day : रक्त की जरूरत को पूरा करने वाले रक्त योद्धाओं का सम्मान
रायपुर/नवप्रदेश। World Blood Donor Day : प्रत्येक वर्ष 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष का थीम रक्तदान एकजुटता का कार्य है, इस प्रयास में शामिल हों और जीवन बचाएं (Donating Blood is an act of solidarity, Join the effort and save lives) है।
इसी उपलक्ष्य में इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राज्य में नियमित रूप से रक्तदान करने वाले व्यक्तिगत तथा संस्था का सम्मान किया जावेगा।
उक्त सम्मान समारोह में राज्य (World Blood Donor Day) के लगभग 40 व्यक्तियों तथा 40 संस्थाओं का सम्मान किया जा रहा है। जिनके द्वारा नियमित रूप से रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय सहभागिता की जा रही है। संचालक स्वास्थ्य सह परियोजना संचालक नीरज बनसोड ने बताया की राज्य में प्रतिवर्ष लगभग 2 लाख 50 हजार यूनिट की आवश्यकता पड़ती है जिसकी पूर्ति के लिए समाजिक संस्थायें, औद्योगिक क्षेत्रों तथा व्यक्तिगत रूप से योगदान दिया जा रहा है।
ऐसे रक्तवीरो का सम्मान (World Blood Donor Day) कर स्वास्थ्य विभाग गौरवांवित महसूस कर रहा है। हम सभी नागरिको विशेषकर यूवाओं से आह्वान करूंगा कि स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में बढचढकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।