CORONA : world Bank का भारत को एक अरब डॉलर का पैकेज
वाशिंगटन। विश्व बैंक (world Bank) ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (corona) से भारत (india) के सर्वाधिक प्रभावित गरीबों और कमजोर वर्गों के लिए एक अरब डॉलर (One billion dollars) का सामाजिक संरक्षण पैकेज मंजूर (Social protection package approved) किया है।
विश्व बैंक (world Bank) के कार्यकारी निदेशक मंडल ने 14 मई की बैठक में इस पैकेज को स्वीकृति दी। इसे मिलाकर विश्व बैंक की कोविड-19 (corona virus) महामारी चुनौती से निपटने के लिए भारत को दी जा रही मदद दो अरब डॉलर हो गई।
एक अरब डॉलर (One billion dollars) की त्वरित मदद पिछले माह भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र को दी गई थी। नये पैकेज की राशि दो किस्तों में दी जायेगी। चालू वित्त वर्ष में पहले 75 करोड़ डॉलर का त्वरित आवंटन होगा जबकि शेष 25 करोड़ डॉलर अगले वित्त वर्ष में मिलेंगे।
पहली किस्त की राशि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKAY) के तहत खर्च की जायेगी जिससे नगदी हस्तांतरण और खाद्य लाभों के क्रियान्वयन में त्वरित मदद मिलेगी। दूसरी किस्त सामाजिक संरक्षण कार्यों पर व्यय की जायेगी।