Work Stop-Pen Stop Movement : काम बंद-कलम बंद आंदोलन की तैयारी में जुटे कर्मचारी अधिकारी, बैठक में बनाई रणनीति

Work Stop-Pen Stop Movement

Work Stop-Pen Stop Movement

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तत्वाधान में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 29, 30, 31 दिसंबर 2025 को काम बंद-कलम बंद आंदोलन (Work Stop-Pen Stop Movement) को सफल बनाने हेतु छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा नवा रायपुर की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने आंदोलन (Work Stop-Pen Stop Movement) को सफल बनाने के लिए तैयारियों का जायजा लिया और सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को रणनीति और कार्ययोजना (Plan of Action) से अवगत कराया। उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों से अपील की कि वे आगामी आंदोलन में एकजुटता के साथ भाग लें।

बैठक में उपस्थित सभी कर्मचारियों और अधिकारियों ने आगामी 29, 30, 31 दिसंबर को नवा रायपुर स्थित समस्त शासकीय कार्यालयों में हड़ताल (Strike) को सफल बनाने का भरोसा दिया। उन्होंने आंदोलन की प्राथमिकताओं और कार्यान्वयन योजना (Plan of Action) पर सहमति प्रदान की, ताकि सभी कर्मचारी और अधिकारी अपने-अपने स्तर पर सक्रिय भागीदारी निभा सकें।

बैठक में उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को अध्यक्ष संचालनालय विभागाध्यक्ष कर्मचारी संघ एवं संरक्षक नवा रायपुर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जय कुमार साहू ने आभार व्यक्त किया और हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

बैठक में प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा, संरक्षक नवा रायपुर फेडरेशन एवं अध्यक्ष संचालनालय विभागाध्यक्ष कर्मचारी संघ जय कुमार साहू, संयोजक नवा रायपुर संतोष कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष राजपत्रित संघ नंदलाल चौधरी, उप संयोजक नवा रायपुर फेडरेशन कांति सूर्यवंशी, अध्यक्ष वन मुख्यालय अरण्य भवन जागेश्वर भट्ट, संयोजक महिला प्रकोष्ठ सोनाली तिड़के, महासचिव संजीत शर्मा सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों ने आंदोलन को सफल बनाने के लिए आपसी समन्वय, संगठनात्मक दिशा-निर्देश और सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया। बैठक में आगामी काम बंद-कलम बंद आंदोलन (Work Stop-Pen Stop Movement) की सफलता सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत योजना बनाई गई, ताकि सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की आवाज़ को प्रभावी रूप से सामने लाया जा सके।