Work From Home In Periods : पीरियड्स में महिलाएं अब करेंगी वर्क फ्रॉम होम, बजट के पहले लग सकती है मुहर

Work From Home In Periods : पीरियड्स में महिलाएं अब करेंगी वर्क फ्रॉम होम, बजट के पहले लग सकती है मुहर

जयपुर, नवप्रदेश। महिलाओं को उन मुश्किल भरे दिनों में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सबसे ज्यादा तकलीफें कामकाजी महिलाओं को उठाना पड़ता (Work From Home In Periods) है।

इसी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान से सरकारी दफ्तरों काम करने वाली महिलाओं को राहत देने की खबर आ रही है। समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा ने CM अशोक गहलोत से पीरियेड्स के दौरान महिलाओं को वर्क फ्रॉम होम देने की मांग की (Work From Home In Periods) है।

अर्चना शर्मा ने सीएम से कहा है कि हम महिला कर्मचारियों के लिए छुट्टी की मांग नहीं कर रहे। मौजूदा दौर में जब ई-फाइलिंग की जा सकती है तो महिलाओं को पीरियेड्स के दौरान वर्क फ्रॉम होम दिया जा सकता है।

उन्होंने सरकार की उडान योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसके तहत महिलाओं को हर महीने 12 पैड्स दिए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बजट से पहले सरकार इस पर कोई फैसला ले सकती है।

माना जा रहा है कि इसका असर आने वाले विधानसभा चुनावों में देखने को मिल सकता है। राज्य में 2 करोड़ 44 लाख 72,600 महिला मतदाता हैं। इनमें बड़ी तादाद में महिला कर्मचारियों की संख्या भी (Work From Home In Periods) है।

राजस्थान की गहलोत सरकार महिलाओं से बस में 30 प्रतिशत कम किराया लेती है। वहीं सरकार ने 500 रुपये में सिलेंडर देने की भी घोषणा की है। ऐसे में चुनाव को देखते हुए राजस्थान सरकार के इस कदम को मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *