गजब: CG: चोरों के हौसले बुलंद, थानेदार के घर से ही पांच लाख..

गजब: CG: चोरों के हौसले बुलंद, थानेदार के घर से ही पांच लाख..

Wonderful, CG, The thieves, got high, five lakhs, from the police house,

thieves

thieve: रात को उनके सूने मकान पर चोरों ने धावा बोल दिया

कोरबा/नवप्रदेश। thieve: चोरों के हौसले किस कदर बुलंद है इसका सहज अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि थानेदार के घर को ही निशाना बना लिया। उरगा थाना में पदस्थ नगर निरीक्षक टीआई के सूने घर में चोरों ने धावा बोल तीन लाख नगद व दो लाख के सोने चांदी के जेवर चोरी कर ली है।

टीआई सपरिवार गृहग्राम गए थे, इस दौरान चोरों ने मकान को निशाना बनाया। पुलिस ने नट गिरोह के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी (thieve) की गई चांदी के कुछ जेवर बरामद किया गया है। उसके अन्य साथियों की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।

उरगा थाना के प्रभारी लखनलाल पटेल बाल्को थाना क्षेत्र के सेक्टर-1 डी-9 में रहते हैं। पहले उनकी पदस्थापना बाल्को थाना में थीए कुछ महीने पहले ही उनका स्थानांतरण हुआ है। इसलिए अभी भी बाल्को में ही निवासरत हैं। शनिवार को पटेल सहपरिवार अपने गृहग्राम गए थे।

इस दौरान रात को उनके सूने मकान पर चोरों ने धावा बोल दिया। रविवार को इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को हुई और उस घटना की जानकारी मोबाइल पर टीआई को दी गई और वे शाम को वापस घर लौटे। घर के सामने के दरवाजा टूटा मिला। अंदर कमरे में रखी आलमारी भी टूटा था और नगद व जेवर गायब थे।

बताया जा रहा है कि तीन लाख रुपए नगद व करीब दो लाख के सोने के जेवर के अलावा कुछ चांदी के पायल व अन्य सामाग्री समेत करीब पांच लाख की चोरी कर ली गई है। इसकी सूचना बाल्को में उन्होंने दीए तो वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के कान खड़े हो गए।

दरअसल जिस रात को चोरी की यह वारदात हुईए उसी रात को सेक्टर वन के पास गश्त पर निकली पुलिस टीम की नजर चार संदिग्धों पर पड़ी। पुलिस के जवान कुछ समझ पातेए इससे पहले उसमें से तीन भाग निकले। एक पकड़ में आयाए उसके पास से चोरी की चांदी के जेवर मिले हैं।

उसने अपना नाम धार निवासी रमेश बताया। काम के सिलसिले में कोरबा आने की बहानेबाजी की। पुुलिस को उसने जानकारी दी है कि उसके अन्य साथियों के पास जेवर व नगद है। हिरासत में लिया गया संदेही मध्यप्रदेश का रहने वाला है। इस घटना को नट गिरोह ने अंजाम दिया है। पकड़े गए आरोपित के साथियों की तलाश में पुलिस की टीम मध्यप्रदेश के धार जिला रवाना हुई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *