Wonder Kid : भगवान के अवतार ने लिया जन्म!... बच्चे के हैं 4 हाथ-4 पैर

Wonder Kid : भगवान के अवतार ने लिया जन्म!… बच्चे के हैं 4 हाथ-4 पैर

Wonder Kid,

हरदोई, नवप्रदेश। उत्तरप्रदेश के हरदोई में एक अद्भुत बच्चे का जन्म हुआ है। जिसके 4 हाथ और 4 पैर (wonder kid) हैं। बच्चे की तुलना लोगों ने तो भगवान तक से कर दी। वहीं कुछ लोगों ने बच्चे को भगवान का अवतार बताया है।

पैदा होने के बाद बच्‍चे के फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। नवजात शिशु का जन्‍म उत्‍तर प्रदेश के हरदोई जिले में मौजूद शाहबाद कम्‍युनिटी हेल्‍थ सेंटर में पिछले सप्‍ताह हुआ। बच्‍चे का वजन जन्‍म के समय 3 किलो के लगभग (wonder kid) था। 

डॉक्टर का स्पष्ट कहना है कि यह जुड़वां बच्चे के जन्म का मामला है, लेकिन दूसरे बच्चे का शरीर सही से डेवलप नहीं हो पाया, इसकी वजह से एक बच्चे के अतिरिक्त हाथ और पैर (wonder kid) हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *