गौठान में गन्ना,  साग-सब्जी उत्पादित कर आर्थिक रूप से सक्षम हो रहीं समूह की महिलाएं

गौठान में गन्ना,  साग-सब्जी उत्पादित कर आर्थिक रूप से सक्षम हो रहीं समूह की महिलाएं

Women of the group are becoming financially capable by producing sugarcane, greens and vegetables in Gauthan

kurud

कुरूद । gauthan: प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से गौठानों की नींव रखी, जो अब साकार हो रही है। इसका उदाहरण हैं कुरूद विकासखंड के ग्राम गाड़ाडीह की जय चण्डी स्व सहायता समूह की महिलाएं, जो अब आर्थिक सशक्तिकरण की तरफ बढ़ रही हैं।

समूह की अध्यक्ष श्रीमती महेश्वरी निषाद बताती हैं कि गोठान की वजह से उनकी समूह को काफी फायदा मिला है। वे कहतीं हैं कि 12 सदस्यीय उनकी समूह की महिलाएं गौठान में 30 डिसमिल में गन्ना लगाईं हैं। साथ ही साग-सब्जी भी उगा रहे हैं। गन्ने से गुढ़ बनाकर वे अब तक 30 हज़ार रुपए तक शुद्ध मुनाफा भी प्राप्त कर लीं है तथा फिर से गन्ना लगाईं है। इसके अलावा गर्मी का मौसम होने की वजह से बाड़ी में लगीं भाजियां और मौसमी सब्जियां भी हाथों-हाथ बिक रहीं हैं, जिससे समूह को काफी फायदा हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *