Women Job Camp : महिलाओं के लिए विशेष प्लेसमेंट कैम्प 28 नवंबर को, 500 पदों पर होगी भर्ती

Women Job Camp

Women Job Camp

बलरामपुर जिले की महिला अभ्यर्थियों के लिए रोजगार का बड़ा अवसर आया है। (Women Job Camp) जिला रोजगार कार्यालय ने बताया है कि 28 नवंबर को प्रातः 11 बजे से जनपद पंचायत बलरामपुर के सभाकक्ष में योकोहामा कंपनी द्वारा केवल महिलाओं के लिए 500 स्थायी पदों पर भर्ती हेतु विशेष प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा है।

इस प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन ई-रोजगार पोर्टल पर ऑनलाइन मेला (YOKOHAMA Hiring) के माध्यम से किया जा रहा है। इसके लिए अभ्यर्थियों का रोजगार पंजीयन जीवित / अपडेटेड होना अनिवार्य है। जिन महिला आवेदकों का रोजगार पंजीयन नहीं हुआ है, वे e-rojgar.cg.gov.in या सीजी रोजगार ऐप के माध्यम से तत्काल पंजीयन कर सकती हैं। रोजगार पंजीयन के लिए आधार क्रमांक और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर अनिवार्य है।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि पंजीयन में किसी प्रकार की समस्या होने पर उम्मीदवार फोन नंबर 9685672368 पर संपर्क कर सकते हैं। अभ्यर्थी चाहे तो ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं या सीधे 28 नवंबर को प्लेसमेंट कैम्प स्थल पर आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं।

अधिकारी ने कहा कि यह अवसर खास तौर पर उन महिलाओं के लिए लाभदायक है जो स्थायी नौकरी की तलाश में हैं। अभ्यर्थी अपने अभिभावकों के साथ कैम्प में उपस्थित होकर नियोजक कंपनी से सीधे चर्चा कर पाएंगी और चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी ले सकेंगी।

कार्यक्रम का उद्देश्य जिले की महिलाओं को रोजगार, आर्थिक सशक्तिकरण और उद्योग क्षेत्र में अवसर प्रदान करना है। प्रशासन ने अधिक से अधिक महिलाओं से इस भर्ती मेले का लाभ लेने की अपील की है।