Woman Enters Galaxy Apartment : सलमान खान के घर में दोहरी सेंध…! युवक के बाद महिला भी तोड़ गई सिक्योरिटी घेरा…

Woman Enters Galaxy Apartment : सलमान खान के घर में दोहरी सेंध…! युवक के बाद महिला भी तोड़ गई सिक्योरिटी घेरा…

मुंबई, 22 मई| Woman Enters Galaxy Apartment : बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की सुरक्षा में लगातार दो बड़ी सेंधमारी की घटनाओं ने मुंबई पुलिस और सिक्योरिटी एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। पहले एक युवक, फिर कुछ ही घंटों बाद एक महिला ने गैलेक्सी अपार्टमेंट में गुसपैठ की कोशिश की।

पहली घटना 20 मई की शाम की है जब जितेंद्र कुमार सिंह नामक युवक, जो छत्तीसगढ़ का निवासी है, सलमान के अपार्टमेंट परिसर में एक वाहन के पीछे छिपकर घुसने में कामयाब हो गया। सुरक्षा गार्डों ने समय रहते उसे पकड़ लिया और बांद्रा पुलिस को सौंप दिया गया। युवक पर BNS की धारा 329(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

फिर महिला की एंट्री ने बढ़ाई टेंशन

इस घटना के बाद भी सिक्योरिटी में चूक जारी रही। 22 मई की सुबह करीब 3:30 बजे, ईशा छाबड़ा नामक 32 वर्षीय महिला, सलमान खान की बिल्डिंग में घुस (Woman Enters Galaxy Apartment)गई और लिफ्ट एरिया तक पहुंचने में सफल रही।

गैलेक्सी अपार्टमेंट के गार्डों ने उसे हिरासत में लिया और बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया। सिक्योरिटी गार्ड की शिकायत पर पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

सिक्योरिटी पर सवाल

सलमान खान को लेकर हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से जुड़ी धमकियों के बाद से उनकी सुरक्षा Z+ श्रेणी की कर दी गई (Woman Enters Galaxy Apartment)है। बावजूद इसके, दो आम लोग इस तरह सिक्योरिटी घेरे को तोड़कर उनके अपार्टमेंट तक पहुंच गए, यह चिंता का विषय है।

मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हम दोनों मामलों की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और सिक्योरिटी एजेंसी से भी रिपोर्ट मांगी गई है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *