अमानवीय! मां की कोरोना से मौत, अस्पताल प्रशासन ने बेटे से कहा शव को…
मुंबई/नवप्रदेश। एक 50 वर्षीय महिला (woman) की कोरोना (corona) से मौत (dies) होने पर अस्पताल प्रशासन ने उनके बेटे (son) से शव (dead body) को बाेरी (gunny sack) में भरकर लेकर जाने को कहा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मामला मुंबई (mumbai) के बारीवली स्थित बृहनमुंबई महानगर पालिका (BMC) के शताब्दी अस्पताल का है।
महिला को 30 जून को कोरोना के लक्षण डायग्नोस होने पर बीएमसी (bmc) के शताब्दी अस्पताल में भर्ती किया गया था। 2 जुलाई को उनकी मौत (dies) हो गई। अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना उनके बेटे को दी। बेटा अस्पताल पहुंचा तो अस्पताल के जिम्मेदार कर्मचारियों ने उससे कहा कि वह शव को बोरी में ही पैक कर ले। बेटे ने अस्पताल से पीपीई किट की मांग की तो उसे यह नहीं दी गई।
आखिरकार बेटा (son) कोविड वार्ड मंे बिना सुरक्षा उपाय के ही पहुंचा और अपनी मां के शव को प्लास्टिक की बोरी (gunny sack) में पैक किया। इस मामले में अब अस्पताल के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। मुंबई (mumbai) मनपा के अस्पताल के शल्य चिकित्सक डॉ. प्रमोद नागरकर ने इस मामले को गंभीरता से जांच के आदेश दिए हैं।
साथ ही दो कर्मियों को निलंबित कर दिया। जिस लड़के की मां की मौत हुई है वह बीकॉम थर्ड इयर का छात्र है। उसकी मां यानी मृत महिला दूसरे के घरों में काम करने जाती थी। वहीं लड़के पिता भी कोरोना (corona) संक्रमित हैं।