Woman Beheaded By Husband : सनसनी: पत्नी मुस्कान का सिर काटकर दलदल में फेंका…आरोपी पति गिरफ्तार…बाकी शव की तलाश जारी…

Woman Beheaded By Husband
Woman Beheaded By Husband : महाराष्ट्र के भिवंडी शहर में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया है। ईदगाह रोड स्थित झोपड़पट्टी, स्लॉटर हाउस के पास खाड़ी से 30 अगस्त की सुबह एक महिला का कटा हुआ सिर बरामद हुआ था। पुलिस को कई दिनों तक इस मामले में सुराग नहीं मिला, लेकिन अब खुलासा हुआ कि हत्या किसी और ने नहीं बल्कि महिला के पति ने ही की है।
सिर मिलने से फैली दहशत
पुलिस के मुताबिक, 30 अगस्त को खाड़ी से बरामद हुए सिर की पहचान करना मुश्किल था। इस सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सिर को पोस्टमार्टम(woman Beheaded By Husband) के लिए अस्पताल भेजा।
मां ने की पहचान
इसी बीच, नवी बस्ती निवासी हनीफा खान ने अपनी बेटी परवीन उर्फ मुस्कान (पत्नी मोहम्मद ताहा अंसारी) की गुमशुदगी दर्ज कराई। उसने बताया कि बेटी दो दिन से लापता थी और दामाद भी कोई जानकारी नहीं दे रहा था। जब पुलिस ने खाड़ी से मिले सिर का फोटो दिखाया तो मां ने उसे अपनी बेटी मुस्कान के रूप में पहचान लिया।
पति ने किया कत्ल कबूल
पुलिस ने शक के आधार पर पति ताहा अंसारी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने पत्नी की हत्या कर सिर काटने की बात कबूल कर ली। हालांकि वह लगातार अपने बयान बदल रहा है और शव(woman Beheaded By Husband) के बाकी हिस्से बरामद नहीं हो पाए हैं।
जांच जारी
फिलहाल आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 11 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब हत्या की वजह और शव के बाकी अंगों की तलाश के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद ले रही है।