इस रोबोट से ऑनलाइन बिजनेस कंपनियों को मात दे सकेंगे व्यापारी
रायपुर। वैज्ञानिकों ने एक ऐसे रोबोट robot का निर्माण किया है, जिससे वस्तुएं goods एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से पहुंचाई जा सकती है। हालांकि ब्रिटेन Britain में विकसित अभी यह रोबोट robot भारत में नहीं आया है। लेकिन आता है तो निश्चित रूप से ऑनलाइन कंपनियों से त्रस्त हो चुके पारंपरिक व्यवसायियों को बड़ी राहत देगा। इसके जरिए व्यापारी अपने ग्राहक के घर आसानी से सामान की डिलिवरी कर सकेंगे, वो भी बिना किसी कर्मचारी की मदद लिए बिना। पांच फीट ऊंचे इस रोबोट का नाम रिफ्रेक्शन एआई है। यह एक प्रकार का ट्राइसिकल है। जो शहर के साइकिल लेन से भी 16 क्यूबिक फीट तक सामान लेकर करीब 25 किमी की रफ्तार से आसानी से दौड़ सकता है। इसे बनाने वाली फर्म के अनुसार यह अपने केबिन में किराने के सामान के चार से पांच बैग ले जा सकता है। निर्माता कंपनी के मुताबिक यह अपने आप गंतव्य तक पहुंच जाता है। जहां इसके पहुंचने पर की कोड से लैस एक टैक्स्ट प्राप्तकर्ता को भेज दिया जाता है। इसके बाद प्राप्तकर्ता को रोबोट robot के कीपैड पर कोड को एंटर करना होगा। इससे रोबोट robot का कंपार्टमेंट खुल जाता है और संबंधति व्यक्ति अपना सामान ले सकता है।