अक्टूबर में पाकिस्तान जाएंगे मोदी ? शंघाई सम्मेलन की मेजबानी करेगा भारत का 'पड़ोसी' देश!

अक्टूबर में पाकिस्तान जाएंगे मोदी ? शंघाई सम्मेलन की मेजबानी करेगा भारत का ‘पड़ोसी’ देश!

Will Modi visit Pakistan in October? India's 'neighboring' country will host the Shanghai conference!

PM Narendra Modi Pakistan visit

-लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे शुरू
-मोदी अब रूस के दौरे पर जाने वाले हैं

नई दिल्ली। PM Narendra Modi Pakistan visit: पाकिस्तान और भारत के रिश्ते के बारे में पूरी दुनिया जानती है। भले ही पाकिस्तान दिवालिया हो गया हो, लेकिन वह अब भी भारत की धरती पर आतंकियों को भेज रहा है। भारत ने खुला रुख अपनाया है कि जब तक आतंकवाद खत्म नहीं होगा, पाकिस्तान में खेल या दोस्ती की कोई बात नहीं होगी। हालांकि पाकिस्तान की मुश्किलें बरकरार हैं।

ऐसे में संभावना है कि मोदी अक्टूबर में पाकिस्तान (PM Narendra Modi Pakistan visit) जाएंगे। शंघाई सहयोग संगठन का इस साल का सम्मेलन पाकिस्तान में हो रहा है। इस बैठक के लिए सभी सदस्य देशों के प्रमुखों को निमंत्रण भेजा गया है। पिछले साल सम्मेलन के लिए पाकिस्तान के मंत्री भारत आये थे। इससे सवाल उठता है कि क्या मोदी इस सम्मेलन के लिए पाकिस्तान जाएंगे। एससीओ के सदस्यों में भारत, चीन, रूस, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं।

वैसे देखा जाए तो मोदी पहले भी एक बार पाकिस्तान (PM Narendra Modi Pakistan visit) का दौरा कर चुके हैं। पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के जन्मदिन पर मोदी विदेश दौरे से लौटते समय अचानक पाकिस्तान चले गए। जब मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली, तब भी शरीफ बंधुओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी थीं।

इस मौके पर मोदी ने उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत के लोग हमेशा शांति, सुरक्षा और प्रगतिशील सोच के पक्षधर रहे हैं। यह भी सुनने में आया कि अपने लोगों का कल्याण और सुरक्षा हमेशा हमारी प्राथमिकता रहेगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *