तीजा मनाने मायके गई पत्नी के चरित्र पर संदेह, बेटों पर जानलेवा हमला |

तीजा मनाने मायके गई पत्नी के चरित्र पर संदेह, बेटों पर जानलेवा हमला

wife, character doubt, attack,

wife

  • खुद को भी लगाई आग

रायपुर/नवप्रदेश। पत्नी (wife) के चरित्र (character) पर संदेह (doubt) के कारण पति ने अपने दोनों बेटों पर जानलेवा हमला (attack) कर दिया। और खुद पर भी मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। लोगों ने 112 पुलिस वाहन को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार, टिकेन्द्र निषाद (14) पिता शंकर निषाद ने धरसींवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने कहा कि शुक्रवार की देर रात उसके पिता शंकर निषाद ने मां के मायके चले जाने पर उसके चरित्र (character) पर शंका करके उसे व उसके छोटे भाई एश्वर्य को जान से खत्म कर दूंगा कहकर चाकू से गले में वार किया जिससे उसको चोट आई।

इसके बाद शंकर ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। घटना की रिपोर्ट कर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ धारा 307, 309 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

 

You may have missed