संपादकीय: महबूबा मुफ्ती की आतंकियों से हमदर्दी क्यों

Mehbooba Mufti sympathize with terrorists
Mehbooba Mufti sympathize with terrorists?: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना और सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों और उनके हिमायतियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही शुरू कर दी है। जहां कुछ आतंकवादियों के घरों को बम से उड़ दिया गया है वहीं कई आतंकवादियों और उनके मददगारों के घरों पर बुलडोजर भी चला है। आतंकवादियों की मदद करने वाले संदिग्ध लोगों की बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी भी की गई है जिसका पूरा देश स्वागत कर रहा है लेकिन जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को इससे तकलीफ हो रही है। समझ में नहीं आता कि महबूबा मुफ्ती को आतंकवादियों इतनी हमदर्दी क्यों है।
हमेश पाकिस्तान की पैरोकारी करने वाली और पाकिस्तान की भाषा बोलने वाली महबूबा मुफ्ती की जो जम्मू कश्मीर के एक और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने ही पोल खोलकर रख दी है। डॉ.फारूक अब्दुल्ला के मुताबिक जब महबूबा मुफ्ती जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री थी तब वे आतंवादियों से मिलने जाया करती थी। बहरहाल महबूबा मुफ्ती की असलियत जम्मू कश्मीर सहित पूरे देश के सामने आ चुकी है।
महबूबा मुफ्ती की पाकिस्तान परस्ती के कारण ही पिछले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी का जम्मू कश्मीर के लोगों ने सूपड़ा साफ करके उनकी दुकानदारी बंद करा दी थी। इसके बाद भी महबूबा मुफ्ती हैं कि वे पाकिस्तान और आतंकवादियों की हिमायत करने से तौबा करने को तैयार नहीं है।
महबूबा मुफ्ती ऐसे समय में जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध का खतरा मंडरा रहा है तब तो उन्हें इस तरह की बयानबाजी से परहेज करना चाहिए। बेहतर होगा कि वे देश विरोधी बात करके जम्मू कश्मीर में पहले से ही खराब हो चुके माहौल को और ज्यादा खराब न करें।