संपादकीय: नगरीय निकायों में एल्डरमेनों की नियुक्ति आखिर कब

When will aldermen be appointed in urban bodies?
Editorial: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव हुए एक साल पूरा होने जा रहा है लेकिन अभी तक नगरीय निकायों में एल्डरमेनों की नियुक्ति नहीं हो पाई है। नगरीय निकाय चुनाव में जिन लोगों को पार्षद पद की टिकट से वंचित करके उन्हें एल्डरमेन बनाने का वादा किया गया था और उन्हें नगरीय निकाय चुनाव में मेहनत करने को कहा गया था। ऐसे सभी कार्यकर्ता बड़ी बेसबरी से एल्डरमेन पद पर अपनी नियुक्ति की बांटजोह रहे हैं। किन्तु एल्डरमेन पदों पर नियुक्ति के लिए उन लोगों ने महीनों पूर्व अपना बायोडाटा भी सौंप दिया है।
किन्तु अभी तक नगरीय निकायों में एल्डरमेनों की नियुक्ति नहीं की गई है और न ही यह स्पष्ट हो रहा है कि आखिर कब तक नगरीय निकायों में एल्डरमेनों की नियुक्ति हो पाएगी। एल्डरमेन पद के दावेदारों में बेचैनी बढ़ती जा रही है और वे पार्टी नेताओं के घरों का चक्कर काट काट कर परेशान हो रहे हैं किन्तु संबंधित नेता भी उन्हें कोई ठोस अश्वासन नहीं दे पा रहे हैं। नतीजतन एल्डरमेन पद के दावेदारों के मन में निराशा की भावना घर करती जा रही है।
उन्होंने राज्य शासन से अनुरोध किया है कि वे जल्द से जल्द नगरीय निकायों में एल्डरमेनों की नियुक्ति करके उन्हें भी जनसेवा का अवसर प्रदान करें। ऐसे दावेदारों का कहना है कि पूर्ववर्तीय कांग्रेस की सरकार ने उस समय नगरीय निकाय चुनाव के तत्काल बाद एल्डरमेनों की नियुक्ति कर दी थी इसलिए भाजपा सरकार को भी इसमें ज्यादा विलंब नहीं करना चाहिए।