WhatsApp Channel Tool : वॉट्सऐप चैनल ओनर्स के लिए नया टूल, नए फॉलोअर्स जुड़ते ही मिलेगा अलर्ट, मॉनिटरिंग होगी आसान
WhatsApp Channel Tool
वॉट्सऐप ने चैनल ओनर्स के लिए एक ऐसा उपयोगी फीचर जारी किया है, जिससे अब उन्हें अपने चैनल (WhatsApp Channel Tool) पर नए फॉलोअर्स जुड़ने या पोस्ट पर रिएक्शन आने पर तुरंत अलर्ट मिल सकेगा। यह फीचर फिलहाल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही सभी यूज़र्स को इसका फायदा मिलने की उम्मीद है। इस टूल के आने से चैनल एडमिन्स को बार-बार मैन्युअल रूप से चैनल चेक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उनकी ऑडियंस ग्रोथ को ट्रैक करना आसान होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप ने नोटिफिकेशन सेटिंग्स में चैनल एडमिन्स के लिए एक नया सेक्शन (WhatsApp Channel Tool) जोड़ा है। इस सेक्शन में दो तरह की एक्टिविटी का विकल्प मिलता है—फॉलोअर एक्टिविटी और एडमिन एक्टिविटी। wabetainfo की रिपोर्ट में इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें नए नोटिफिकेशन टैब को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
फॉलोअर एक्टिविटी में वह सभी अलर्ट शामिल हैं, जो चैनल से संबंधित एंगेजमेंट पर आधारित होंगे। जैसे—नए फॉलोअर्स का जुड़ना या पोस्ट पर मिलने वाले रिएक्शन। वहीं एडमिन एक्टिविटी में तब नोटिफिकेशन मिलेगा, जब किसी अन्य एडमिन द्वारा पोस्ट शेयर की जाए या आपकी पोस्ट पर ईमोजी या कमेंट से रिप्लाई किया जाए।
बड़े चैनलों के लिए यह नोटिफिकेशन सिस्टम थोड़ा अलग तरीके (WhatsApp Channel Tool) से काम करेगा। यदि किसी पोस्ट पर 20, 50 या 100 से अधिक रिएक्शन आते हैं, तभी वॉट्सऐप चैनल ओनर को अलर्ट भेजेगा। इसका उद्देश्य यह है कि लाखों फॉलोअर्स वाले चैनल्स पर एडमिन्स को अनावश्यक अलर्ट की बाढ़ से परेशान न होना पड़े।
यह नया टूल चैनल ओनर्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। इससे वे अपने चैनल की ग्रोथ को सरलता से मॉनिटर कर पाएंगे। कंटेंट प्लानिंग में सुधार होगा और फॉलोअर्स के साथ बेहतर एंगेजमेंट बना पाएंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि अब उन्हें हर समय चैनल को अलग-अलग चेक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
