AUS vs WI T20 : WestIndies से मिली 18 रनों की हार, ओबेय मैककॉय ने बिगाड़ा खेल…
नवप्रदेश | वेस्टइंडीज (WestIndies) दौरे पर गए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को उनके पहले ही टी-20 मैच में मिली करारी हार | ऑस्ट्रेलिया टीम का यह वेस्टइंडीज दौरा 10 जुलाई से 25 जुलाई तक का है | जिसमे 5 मैचों का टी-20 सीरीज एवं 3 मैचों का सिमित ओवर वन डे सीरीज खेला जाना है |
WestIndies : पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया का निराशाजनक प्रदर्शन
आज सुबह 5 बजे हुए पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करते हुए , लक्ष्य का पीछा करने का निर्णय लिया | जिसके बाद पहले बत्टिंग करने उतरी वेस्टइंडीज टीम |
मैच के पहली पारी की शुरुवात करते हुए वेस्टइंडीज (WestIndies) टीम ने मात्र 8 रनों में ही अपने घातक सलामिबल्लेबज़ एविन लेविस का विकेट गवां दिया | एविन लेविस 2 गेंदों का सामना करने के बाद बिना अपना खाता खोले जोस हज़ेल्वूड के गेंद पर मिट्चेल मार्श के हाथ में गेंद मार बैठे |
जिसके बात तीसरे नंबर पर आए यूनिवर्स बॉस क्रिस गेले भी बिना तूफ़ान मचाये 10 गेंदों महज 1 चौका लगा 4 रन बना कर वह भी जोस हज़ेल्वूड की गेंद पर फील्डर को कैच थमा बैठे |
वेस्टइंडीज की पारी का लगतार इसीतरह विकेट खोने का सिलसिला चलता रहा | कप्तान पूरण के आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी करने आए आंद्रे रसेल ने स्कोरकार्ड में उथल-पुथल कर डाला |
आंद्रे रसेल ने मात्र 28 गेंदों में 5 छक्कों एवं 3 चौकों की सहायता से अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 51 रन बना डाले और अंत में जोस हज़ेल्वूड की तेज़ गेंबाज़ी का शिकार हो बोल्ड हो गए |
मैच के पहली पारी के अंत में वेस्टइंडीज ने 6 विकेट गवां कर ऑस्ट्रेलिया टीम को 146 रनों का लक्ष्य दिया |
शानदार शुरुवाती प्रदर्शन के बाद भी करना पड़ा हार का सामना
वेस्टइंडीज (WestIndies) से मिले 120 गेंदों में 146 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रलियाई टीम ने शुरुवात करते हुए 8 रनों में ही अपने कप्तान आरोन फिंच का विकेट गवां दिया | कप्तान 5 गेंदों का सामना कर मात्र 4 रन बना कर फेबियन एलन के शिकार हो गए |
जिसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मिचेल मार्श और सलामीबल्लेबाज़ मैथ्यू वेड ने पारी को सम्भालते हुए 38 रनों की साझेदारी की | जिसके बाद वेड आंद्रे रस्सेल का शिकार बन बैठे |
बारी को बरकरार रखते हुए मिचेल मार्श ने 31 रनों में 51 रन की पारी खेलते हुए 2 छक्के और 5 चौके लगाएं | और अपनी पारी के अंत में हेडेन वाश के गेंदबाज़ी में गेंदबाज़ को ही कैच थमा पवेलियन लौट गए |
मिचेल मार्श के विकेट के बाद पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम धराशाही हो गई और लगतार विकेटों को गवाते हुए 16 ओवरों में ही आलआउट हो कर 18 रनों से लक्ष्य प्राप्त करने से पीछे रह गई |
दोनों टीमों के प्लेइंग 11 :
ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, मिचेल मार्श, फिलिपे, हेनरिक्वेस, बेन मैकडर्मोट, डेनियल चिरतिअन, अगर, स्टाक , जेम्पा, हाजेलवुड |
वेस्टइंडीज (WestIndies) : निकोलस पुराण (विकेटकीपर और कप्तान), एविन लेविस, सिम्मन्स, ब्रावो, गेल, रसेल, हेटमायर, फेबियन एलन, फील्ड एडवर्ड्स, हेडेन वाश, ओबेय मैककॉय |