West Bengal News : CBI भेज चुकी है 10 समन फिर भी नहीं पहुंचे ममता के ये बाहुबली नेता |

West Bengal News : CBI भेज चुकी है 10 समन फिर भी नहीं पहुंचे ममता के ये बाहुबली नेता

West Bengal News: CBI has sent 10 summons, yet these Bahubali leaders of Mamta did not reach

West Bengal News

कोलकाता/नवप्रदेश। West Bengal News : पश्चिम बंगाल की राजनीति इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। कारण: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी दिग्गज नेता पार्थ चटर्जी अभी जेल की सलाखों के पीछे हैं, अब बताया जा रहा है कि ‘दीदी’ के एक और बेहद करीबी नेता पर CBI की नजर आकर टिक गई है। दरअसल, बीरभूम के बाहुबली टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को सीबीआई 10 बार समन भेज चुकी है। मंडल ने केंद्रीय जांच एजेंसी के एक भी समन पर पेश नहीं हुए। मंडल को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी निशाना साधा है।

अनुब्रत मंडल की मुश्किलें बढ़ीं

सीबीआई ने टीएमसी के ‘बाहुबली’ नेता अनुब्रत मंडल (West Bengal News) को निजाम पैलेस में पेश होने का नोटिस भेजा था। उन्हें आज बुधवार को तलब किया गया। लेकिन उन्हें सुबह 8 बजे तक बीरभूम हाउस में देखा गया। इसलिए माना जा रहा है कि वह अब दसवीं बार समन से बचने वाले हैं।

भाजपा ने मंडल पर साधा निशाना

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने अनुब्रत मंडल की खबरों के सामने आने के बाद से उनकी आलोचना की है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने तंज हुए कहा, ‘अतीत में अनुब्रत एसएसकेएम अस्पताल का इस्तेमाल कर सीबीआई की हाजिरी से बचते रहे. इस बार वह जिला अस्पताल में छिपने की कोशिश कर रहे हैं। डॉक्टर पर उन्हें बेड रेस्ट लिखने का दबाव बना रहे हैं। वह इस तरह बच नहीं सकते। पार्थ चटर्जी जेल में उनका इंतजार कर रहे हैं।’ गौरतलब है कि दो दिन पहले राज्य में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने भी कहा था कि अनुब्रत को एक कपड़े में लाया जाना चाहिए।

सीबीआई से क्यों बच रहे मंडल?

सूत्रों के अनुसार अनुब्रत मंडल के वकील व्यक्तिगत रूप से ई-मेल और हार्ड कॉपी के साथ निजाम पैलेस आएंगे। फिर इसकी लिखित में सीबीआई को सूचना दे सकते हैं। वहां न आ पाने के कारणों का उल्लेख किया जा सकता है। अतिरिक्त 14 दिन का समय भी मांगा जा सकता है। उनके वकील सीबीआई को सूचित करने जा रहे हैं कि दसवीं बार उनकी (अनुब्रत मंडल) शारीरिक स्थिति के कारण वह आज नहीं आ पा रहे हैं।

जानें पूरा मामला

गौरतलब है कि सीबीआई (West Bengal News) ने पिछले सोमवार को गौ तस्करी मामले में तीसरी अतिरिक्त चार्जशीट सबमिट की थी। आसनसोल में सीबीआई की विशेष अदालत को सौंपे गए आरोपपत्र में अनुब्रत मंडल के पूर्व अंगरक्षक सहगल हुसैन समेत 11 लोगों के नाम हैं। अदालत ने गिरफ्तार सहगल की जमानत भी खारिज कर दी। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक सहगल से पूछताछ में कई जानकारियां मिली हैं।वे इसी आधार पर अनुब्रत से पूछताछ करना चाहते हैं। लेकिन अनुब्रत मंडल के करीबी सूत्रों के मुताबिक आज बीरभूम के ‘बाहुबली’ नेता निजाम पैलेस नहीं जा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *