BREAKING : 400 किलाे का वजन उठा रहा था वेटलिफ्टर, टूट गए दोनों...देखें वीडियो

BREAKING : 400 किलाे का वजन उठा रहा था वेटलिफ्टर, टूट गए दोनों…देखें वीडियो

weight lifter knee fracture, 400 kg weight, russia, alexander sedykh, navpradesh,

weight lifter fracture knee

मॉस्को/ए.। वेटलिफ्टर (weight lifter knee fracture) को 400 किलो का वजन (400 kg weight) उठाने के गंभीर परिणाम भुगतने पड़े।

वेटलिफ्टर (weight lifter knee fracture) के दोनों घुटने टूट गए। मामला रूस का है। रूसी वेटलिफ्टर अलेक्जेंडर सिडेख जब 400 किलो का वजन (400 kg weight) उठाने जाते है तो वे प्लेट के वजन से दब जाते हैं और उनके दोनों घुटने टूट जाते हैं।

पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसे कई लोग देख चुके हैं। हादसे के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि छह घंटे तक उनकी सर्जरी चली। लेकिन अब वे वेटलिफ्टिंग कब वापसी कर पाएंगे यह कोई नहीं बता सकता।

वीडियो में देखा है कि अलेक्जेंडर वेटलिफ्टिंग के लिए स्टेज पर आते हैं। वह 400 किलो की प्लेट्स से भरी बार को अपने कंधे पर रखते हैं। धीरे-धीरे नीचे की तरफ जाते हैं। इस दौरान रॉड को 4 लोग संभाले होते हैं ताकि कोई अनहोनी न हो जाए। लेकिन अचनाक ही अलेक्जेंडर 400 किलोग्राम भार के नीच दब जाते हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *