Wedding Ceremony: शादी समारोह में फोटों खिचने को लेकर हुआ बवाल, कर दी युवक की हत्या

Wedding Ceremony: शादी समारोह में फोटों खिचने को लेकर हुआ बवाल, कर दी युवक की हत्या

Wedding Ceremony, Ruckus over killing of youth in wedding ceremony,

Wedding Ceremony

गरियाबंद/नवप्रदेश। Wedding ceremony: शादी समारोह में फोटों खीचने के विवाद में एक युवक की चार लोगों ने मिलकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ 302,34 के तहत हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मामला गरियाबंद जिले के मैनपुर के जाडापदर गांव का है।

जहां बीती रात शादी समारोह (Wedding ceremony) में रात 12.30 बजे युवतियों की फोटों खींचने को लेकर विवाद गहरा गया। बताया गया कि जाडापदर गांव में शादी समारोह चल रहा था। इस बीच नाच गाने के दौरान कुछ युवतियां भी नाच रही थी। इसी दौरान शादी समारोह में आये कुछ लड़के डांस कर रही लड़कियों के फोटों खींच ली।

जिसके बाद लड़कियों के परिजनों व युवकों के बीच विवाद हो गया। जिस मिक्षित सिन्हा 19 वर्ष, सुरज सिन्हा 18 वर्ष, चुनेश्वर कुमार सिन्हा 19 वर्ष , टीकेश्वर सिन्हा 18 वर्ष ने एक मिलकर मना करने वाले परिवार के सदस्य को बेरहमी से धारदार औजार से पेट में मारकर मौत के घाट उतार दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने शव बरामद का पीएम के लिये भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *