Weather Update In Chhattisgarh : फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, रायपुर, दुर्ग व बिलासपुर संभाग में बारिश के आसार
रायपुर, 14 मार्च। छ्त्तीसगढ़ में आज यानि कि 14 मार्च से मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है। लोगों को अगले 2 दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। आज 14 मार्च से प्रदेश में बारिश का दौर प्रारंभ होने की संभावना (Weather Update In Chhattisgarh) है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एचपी चंद्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक प्रेरित चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा निम्न स्तर पर आने की प्रबल संभावना है।
प्रदेश में आज 14 मार्च को एक-दो स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी का क्रम बने रहने की संभावना है किंतु विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं (Weather Update In Chhattisgarh) है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार रायपुर, दुर्ग व बिलासपुर संभाग में मंगलवार व बुधवार को वर्षा के आसार है। साथ ही सरगुजा संभाग में बुधवार को वर्षा के आसार बने हुए है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इसके बाद 16 मार्च से प्रदेश स्तर पर वर्षा के आसार बने हुए है। अगले एक-दो दिनों में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद बनी हुई (Weather Update In Chhattisgarh) है।