Weather Report : मानसून में लगा ब्रेक, अब तक छत्तीसगढ़ में औसत से अधिक बारिश दर्ज

Weather Report : मानसून में लगा ब्रेक, अब तक छत्तीसगढ़ में औसत से अधिक बारिश दर्ज

weather, chhattisgarh, monsoon,

weather, chhattisgarh, monsoon,

रायपुर/नवप्रदेश। Weather Report : छत्तीसगढ़ में मानसून में ब्रेक लगा है। तेज धूप से प्रदेश के कई जिलों में नमी बढ़ गई है। जिससे लोग हलाकान हैं। वहीं, मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य के कुछ जगहों पर घना बादल जरूर देखने मिलेगा। ऐसे में छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है।

सुकमा में सबसे अधिक बारिश

रायपुर स्थित मौसम विभाग (Weather Report) के विज्ञानी एच.पी.चंद्रा ने 15 जुलाई तक बारिश के स्थिति पर जानकारी देते हुए बताया कि 15 जुलाई तक प्रदेश में सामान्य वर्षा 368.4 मिमी होना चहिए था लेकिन 379.1 वर्षा प्रदेश में हुई जो सामान्य से 3 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान सबसे अधिक बारिश 139 प्रतिशत सुकमा में दर्ज की गई है। प्रदेश म,में जिलेवार स्थिति के अनुसार सबसे अधिक में एक जिला, अधिक में 4 जिला, सामान्य में 16 और न्यूनतम में 6 जिले हैं। न्यूनतम जिलों में बस्तर,दंतेवाड़ा,जशपुर,मुंगेली, रायगढ़ और सरगुजा में 20 फीसद या उससे कम बारिश दर्ज की गई है।

बारिश की सम्भावना कम

मानसून द्रोणिका अमरेली, सूरत, आदिलाबाद, जगदलपुर, विशाखापट्टनम होते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। एक चक्रीय चक्रवाती घेरा (Weather Report) विदर्भ के ऊपर 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। पूर्व- पश्चिम शियर जोन 19 डिग्री उत्तर में 2.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। यही कारण हैं कि गुरुवार को प्रदेश में वर्षा की स्थिति न के बराबर है।

मौसम विभाग (Weather Report) के अनुसार 16 जुलाई,शुक्रवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि संभावित है। वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है। वहीन 19 जुलाई को उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना जताई गई है।

You may have missed