मौसम सामान्य रहने की उम्मीद, गर्मी से लोगों को राहत, कुछ स्थानों पर तेज हवा और बारिश…
रायपुर/नवप्रदेश। मौसम में लगातार बदलाव होते ही जा रहा है। 25 मई से शुरू हुए नौतपा में मौसम का मिजाज तापमान बढ़ने की जगह पारा 2 डिग्री गिरते ही गया। दिन में पारा गिरने के साथ-साथ रात में भी पारा 7 डिग्री तक गिर गया। गर्मी का सबसे ज्यादा गरम रहने वाला महिना इस बार तपने के जगह सामान्य रहा वहीं मौसम विभाग के अनुसार नौतपा के बाकी दिन भी कुछ ऐसे ही मौसम रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार अभी मई माह में तपमान कम ही रहने की संभावना बताई जा रही है। लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं ने मौसम का बदलना नजर आ रहा है। लेकिन राज्य के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है।