Weather Change : कई जिलों में घने बादल छाए रहने के साथ हो रही है बूंदा बांदी |

Weather Change : कई जिलों में घने बादल छाए रहने के साथ हो रही है बूंदा बांदी

Weather Change: It is raining with dense cloud cover in many districts

Weather Change

रायपुर/नवप्रदेश। Weather Change : छत्तीसगढ़ में शनिवार की सुबह से ही मौसम में नमी है। कई जिलों में आसमान में घने बादल छाए रहने के साथ बूंदा बांदी हो रही है। रायपुर, महासमुंद, राजनांदगांव समेत कई जिलों में यही हाल है। सुबह कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है। हल्की फुहारों ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि प्रदेश में 5 दिनों के भीतर तेज बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।

रायपुर के वेदर कंट्रोल रूम में मौसम के हाल का जायजा लेने के बाद मौसम वैज्ञानिक (Weather Change) एचपी चंद्रा ने बताया है कि शनिवार को हुई हल्की बारिश से खड़ी फसलों को कुछ नहीं होगा। हां, यदि कटा हुआ धान भीगा हो तो इससे नुकसान हो सकता है। प्रदेश के कई जिले जैसे रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, महासमुंद, बलौदाबाजार, जांजगीर के हिस्सों में बारिश हो सकती है। 18-19 नवंबर को तेज बारिश की संभावना है। इस बारिश से खेतों में खड़ी फसल और कट चुकी फसल को नुकसान हो सकता है।

इस वजह से बदल रहा मौसम

हवा का एक चक्रवाती घेरा तमिलनाडु और उसके आसपास स्थित है। इस वजह से प्रदेश में कल 14 नवंबर को कुछ जगहों पर हल्की बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। चक्रवात का घेरा अंडमान सागर और उससे लगे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर 15 नवंबर को पहुंच सकता है। यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए 48 घंटे में आंध्रप्रदेश के तट पर जाएगा। इसी के प्रभाव से प्रदेश में 18 और 19 नवंबर को बारिश होगी।

बिलासपुर में झमाझम

बिलासपुर में शुक्रवार से ही मौसम का मिजाज बदला (Weather Change) हुआ है। दिनभर बादल छाए रहने के साथ ही बारिश की भी संभावना जताई जा रही थी। हालांकि बारिश नहीं हुई। शनिवार की सुबह अचानक तेज बारिश होने लगी। दोपहर बाद तक शहर में बारिश होती रही। मौसम विभाग की मानें तो तमिलनाडु और उसके आसपास एक कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। जिसके प्रभाव से बारिश हो रही है। फिलहाल बिलासपुर का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस है। वहीं न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 21.2 डिग्री पर पहुंच गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *